नामांतरण प्रक्रिया अब और आसान, सुगम ऐप से प्रक्रिया होगी स्वचालित

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के निर्देश पर छत्तीसगढ़ में नामांतरण प्रक्रिया को सरल और तेज बनाने के लिए नई पहल शुरू की गई है। अब भूमि या प्लॉट की रजिस्ट्री के साथ ही नामांतरण की प्रक्रिया स्वचालित रूप से सुगम ऐप के माध्यम से पूरी हो जाएगी। राजस्व विभाग के अनुसार, प्रदेश में प्रतिदिन लगभग आठ हजार संपत्तियों की रजिस्ट्री होती है। वर्तमान में नामांतरण कराने के लिए तहसील और पटवारी कार्यालय के चक्कर लगाने पड़ते हैं, और इसमें एक से तीन महीने का समय लग जाता है।
इस प्रक्रिया को सरल बनाने के लिए सुगम ऐप में एकीकृत व्यवस्था की गई है, जिससे रजिस्ट्री के तुरंत बाद 24 घंटे के भीतर नामांतरण की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी। सुगम ऐप को भुइंया रिकॉर्ड से जोड़ा गया है, जिससे रजिस्ट्री में पारदर्शिता बनी रहेगी। अब रजिस्ट्री केवल उन्हीं भूमि रिकॉर्ड के आधार पर होगी जो ऐप में पंजीकृत हैं।
रजिस्ट्री के बाद आवेदन तहसीलदार और पटवारी के लॉगिन आईडी में स्वतः फॉरवर्ड हो जाएगा, जिससे नामांतरण आवेदन तुरंत दिखाई देने लगेगा। यह पहल न केवल आवेदकों के समय की बचत करेगी, बल्कि राजस्व विभाग की कार्यक्षमता और पारदर्शिता भी बढ़ाएगी। यह बदलाव जनता के लिए एक बड़ी राहत साबित होगा और नामांतरण प्रक्रिया को पूरी तरह से डिजिटल और सुगम बनाएगा।