Terror of Bears : भालुओं ने दो महिलाओं पर किया जानलेवा हमला, गांव में दहशत का माहौल...

- Rohit banchhor
- 11 Apr, 2025
लोग वन विभाग से तत्काल कार्रवाई और सुरक्षा उपायों की मांग कर रहे हैं, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके।
Terror of Bears : मरवाही। छत्तीसगढ़ के मरवाही वन क्षेत्र में भालुओं के आतंक ने एक बार फिर ग्रामीणों की नींद उड़ा दी है। गुल्लीडांड गांव की दो महिलाएं, परमिला यादव और सुमित्रा रैदास पर जंगल में महुआ बीनने के दौरान भालू ने जानलेवा हमला कर दिया। सुबह हुई इस घटना में दोनों महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गईं। उनकी चीख-पुकार सुनकर आसपास के ग्रामीणों ने किसी तरह भालू को भगाकर उनकी जान बचाई। सूचना मिलते ही डायल 108 और 112 की आपातकालीन टीमें मौके पर पहुंचीं और घायल महिलाओं को तुरंत मरवाही अस्पताल ले जाया गया।
Terror of Bears : अस्पताल सूत्रों के अनुसार, एक महिला की हालत बेहद नाजुक बनी हुई है। इस घटना ने पूरे गांव में हड़कंप मचा दिया है और लोग दहशत में हैं। ग्रामीणों ने जंगल में अवैध कटाई, गिट्टी-मुरूम और रेत के बड़े पैमाने पर उत्खनन को इसकी वजह बताया है। उनका आरोप है कि जंगलों पर बढ़ता अतिक्रमण और वन विभाग की निष्क्रियता के कारण जंगली जानवर अब गांवों की ओर रुख करने को मजबूर हैं। इस घटना के बाद इलाके में गुस्सा और डर दोनों व्याप्त है। लोग वन विभाग से तत्काल कार्रवाई और सुरक्षा उपायों की मांग कर रहे हैं, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके।