प्रदेश में स्वाइन फ्लू का कहर जारी, एक और की मौत
बिलासपुर: जिले में स्वाइन फ्लू का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है। सरकंडा क्षेत्र की 91 वर्षीय एक महिला की स्वाइन फ्लू से मौत हो गई है, जिससे इलाके में दहशत फैल गई है। जिले में अब तक 125 स्वाइन फ्लू के मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें से 50 केस अभी भी एक्टिव हैं। इस बीमारी से अब तक कुल 5 लोगों की जान जा चुकी है।
स्वास्थ्य विभाग ने लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है और संक्रमित लोगों के संपर्क में आने से बचने की हिदायत दी है। स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि स्वाइन फ्लू के मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है, जिससे स्थिति गंभीर हो गई है।