Suspend : प्रधान आरक्षक और 2 आरक्षक हुए सस्पेंड, एसपी ने की कार्रवाई, जानें क्या है वजह...
Suspend : रायपुर। जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) डॉ. संतोष कुमार सिंह ने तीन पुलिस कर्मियों को उनके शासकीय कर्तव्यों में लापरवाही और अनैतिक कार्यों में संलिप्तता के आरोप में निलंबित कर दिया है।
Suspend : बता दें कि एसएसपी ने थाना पुरानीबस्ती अंतर्गत डॉयल 112 वाहन के टाइगर 2 में तैनात आरक्षक 2637 प्रकाश ओगरे, टाइगर 3 में पदस्थ आरक्षक 1917 प्रमेश देवांगन और थाना विधानसभा में रात्रि ड्यूटी के दौरान कर्तव्यों में लापरवाही बरतने के मामले में प्रधान आरक्षक 1798 देवानंद वर्मा को निलंबित किया गया है।
Suspend : इन कर्मियों को रक्षित केंद्र रायपुर से संबद्ध किया गया है। निलंबन अवधि के दौरान उन्हें शासन के नियमानुसार जीवन निर्वहन भत्ता प्रदान किया जाएगा। एसएसपी संतोष सिंह ने सख्त निर्देश दिए हैं कि जिले में किसी भी पुलिस अधिकारी या कर्मचारी द्वारा अनैतिक कार्यों में संलिप्तता पाए जाने पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।