Sunil Gavaskar: भारत की टेस्ट क्रिकेट में गिरावट पर सुनील गावस्कर का जवाब, इन दो कारणों को ठहराया जिम्मेदार
Sunil Gavaskar: नई दिल्ली: भारतीय टेस्ट क्रिकेट फिलहाल गंभीर चुनौतियों के दौर से गुजर रहा है। पिछले साल न्यूज़ीलैंड के खिलाफ क्लीन स्वीप झेलने के बाद टीम इंडिया को दक्षिण अफ्रीका ने भी 2-0 से मात दी, जिसने टेस्ट क्रिकेट में भारत की कमजोर होती पकड़ की ओर ध्यान खींचा है। महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने इस लगातार गिरावट के पीछे भारतीय टीम की कमजोर तैयारी और अव्यवस्थित शेड्यूलिंग को सबसे बड़ी वजह बताया है।
Sunil Gavaskar: गावस्कर ने एक इंटरव्यू में कहा कि पिछले दोनों विपक्षी टीमों ने भारतीय परिस्थितियों के मुताबिक खुद को बेहतर तरीके से ढाला। उन्होंने बताया कि न्यूजीलैंड भारत दौरे से पहले श्रीलंका में खेल चुकी थी, जबकि दक्षिण अफ्रीका की ए टीम ने भारत में इंडिया ए के खिलाफ मैच खेले। इससे विदेशी खिलाड़ियों को पिच, मौसम और स्पिन के व्यवहार का पहले ही अनुभव मिल गया। गावस्कर के अनुसार, “विपक्षी टीमें तैयारी में हमसे बहुत आगे थीं, इसलिए नतीजा भी उनके पक्ष में गया।”

Sunil Gavaskar: उन्होंने भारतीय टीम की शेड्यूलिंग पर भी गंभीर सवाल उठाए। गावस्कर का कहना है कि खिलाड़ियों को लगातार दो प्रारूपों वनडे और टी20 के बीच घुमाया जा रहा है, जिससे टेस्ट के लिए जरूरी ध्यान और मानसिक तैयारी बाधित होती है। उन्होंने यह भी कहा कि ऑस्ट्रेलिया में हाल ही में खेली गई वनडे सीरीज की कोई खास जरूरत नहीं थी, क्योंकि अगले वनडे विश्व कप में अभी काफी समय बाकी है।
Sunil Gavaskar: गावस्कर ने बीसीसीआई को सुझाव दिया कि भारत को अपने घरेलू सीजन को प्राथमिकता देनी चाहिए, ठीक उसी तरह जैसे ऑस्ट्रेलिया करता है। उन्होंने कहा कि भारत को बिना जरूरत विदेशी दौरों के लिए राज़ी नहीं होना चाहिए, बल्कि यह सुनिश्चित करना चाहिए कि विदेशी टीमें भारतीय परिस्थिति में खेलकर ही श्रृंखला पूरी करें।
Sunil Gavaskar: भविष्य की बात करें तो भारत अब व्हाइट-बॉल क्रिकेट पर ध्यान केंद्रित करेगा, क्योंकि 2026 में टी20 विश्व कप भारत में आयोजित होना है। टेस्ट क्रिकेट में भारत की अगली सीरीज अब अगस्त 2026 में होगी। गावस्कर का मानना है कि अगर तैयारी और योजना में सुधार नहीं हुआ, तो विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में भारत की स्थिति और खराब हो सकती है, जहां वह फिलहाल पांचवें स्थान पर है।

