Breaking News
:

Stock Market: आरबीआई नीति समीक्षा से पहले शेयर बाजार मजबूत होकर बंद, जानें कैसा रहा दिन का कारोबार

Stock market growth with BSE Sensex gaining 809 points and Nifty rising by 240 points due to IT stocks and positive global cues.

Stock Market: मुंबई/ नई दिल्ली: आरबीआई की नीति समीक्षा की घोषणा से एक दिन पहले गुरुवार को बीएसई सेंसेक्स में उतार-चढ़ाव भरे कारोबार के बीच लगातार पांचवे दिन बढ़त देखने को मिली, और यह 809 अंक चढ़कर 81,765.86 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 1,361.41 अंक यानी 1.68 प्रतिशत की बढ़त हासिल की और 82,317.74 तक पहुंच गया, लेकिन निवेशकों द्वारा मुनाफावसूली के कारण बंद होते-होते यह वृद्धि घटकर 809.53 अंक या 1 प्रतिशत रह गई।


Stock Market: रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 3 पैसे की बढ़त के साथ 84.72 (अनंतिम) पर बंद हुआ, जो अपने सर्वकालिक निम्नतम स्तर से उबरने का संकेत था।


Stock Market: एनएसई निफ्टी भी 240.95 अंक या 0.98 प्रतिशत बढ़कर 24,708.40 पर पहुंच गया। विश्लेषकों के अनुसार, आईटी क्षेत्र में जोरदार खरीदारी और अमेरिकी बाजारों में सकारात्मक रुझानों की वजह से बेंचमार्क सूचकांकों में यह तेजी जारी रही। सेंसेक्स के प्रमुख 30 शेयरों में से टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, टाइटन, इंफोसिस, भारती एयरटेल, बजाज फाइनेंस, आईसीआईसीआई बैंक, एचसीएल टेक्नोलॉजीज और टेक महिंद्रा में सबसे ज्यादा लाभ हुआ। वहीं, एनटीपीसी और एशियन पेंट्स को नुकसान हुआ।

Popular post

Live News

Latest post

You may also like

Subscribe Here

Enter your email address to subscribe to this website and receive notifications of new posts by email.

Join Us