Sex Racket : कम्प्यूटर सेंटर की आड़ में चल रहा था देह व्यापार, व्हाट्सएप पर करते थे हसीनाओं का सौदा, 8 महिलाओं को कराया मुक्त

- Rohit banchhor
- 14 Sep, 2025
सभी आरोपियों के खिलाफ देह व्यापार निषेध अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर पूछताछ जारी है।
Sex Racket : मेरठ। उत्तरप्रदेश के मेरठ जिले के गढ़ रोड स्थित एक कॉम्पलेक्स में कंप्यूटर सेंटर के नाम पर संचालित सेक्स रैकेट का पुलिस ने भंडाफोड़ कर दिया। नौचंदी और मेडिकल थाना पुलिस की संयुक्त छापामार कार्रवाई में 8 महिलाओं को बरामद किया गया, जबकि 2 संचालक (जिनमें एक महिला शामिल) और 3 ग्राहकों को गिरफ्तार किया गया। मौके से आपत्तिजनक सामग्री के साथ कई मोबाइल फोन जब्त किए गए हैं। सभी आरोपियों के खिलाफ देह व्यापार निषेध अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर पूछताछ जारी है।
बता दें कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि गढ़ रोड के एक बहुमंजिला कॉम्पलेक्स की तीसरी मंजिल पर कंप्यूटर सेंटर के बहाने देह व्यापार का अवैध धंधा फल-फूल रहा है। इसकी पुष्टि के बाद पुलिस ने अचानक दबिश दी। छापेमारी के दौरान संचालक समेत 9 महिलाएं और 4 पुरुष मौके पर मिले। सभी को हिरासत में लेकर थाने ले जाया गया। प्रारंभिक जांच में पता चला कि यह रैकेट लंबे समय से सक्रिय था और सोशल मीडिया के जरिए ग्राहकों को लुभाया जा रहा था।
पूछताछ के दौरान खुलासा हुआ कि रैकेट का संचालन व्हाट्सएप और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स के माध्यम से किया जाता था। ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए महिलाओं की फोटो और वीडियो भेजे जाते थे। पसंद आने पर ग्राहकों को स्पा सेंटर बुलाया जाता था, जहां 1500 रुपये प्रति सेशन के हिसाब से सेवाएं उपलब्ध कराई जाती थीं। जो ग्राहक स्पा सेंटर नहीं आना चाहते, उनके लिए होम डिलीवरी का विकल्प भी था उनके ठिकाने पर महिलाएं भेजी जातीं, जिसके बदले 4-5 हजार रुपये वसूले जाते। रैकेट के मास्टरमाइंड ने महिलाओं को झूठे वादों के साथ फंसाया था, जिनमें से अधिकांश दूसरे राज्यों से लाई गई थीं।
महिलाओं की दर्दभरी दास्तां और पुलिस की सतर्कता-
बरामद महिलाओं की उम्र 20 से 30 वर्ष के बीच बताई जा रही है। वे गरीबी और मजबूरी के कारण इस दलदल में फंस गई थीं। पुलिस ने उन्हें सुरक्षित स्थान पर पहुंचा दिया है और काउंसलिंग की व्यवस्था की जा रही है।