CG News : कबड्डी मैदान पर बिजली का कहर, आंधी में टेंट टकराया तारों से, 3 युवाओं की मौत

- Rohit banchhor
- 21 Sep, 2025
11 केवी हाई वोल्टेज लाइन से टकराने से करंट की चपेट में आकर तीन युवा खिलाड़ी सांसें थाम चुके, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से झुलस गए।
CG News : कोंडागांव। जिले में ग्रामीण खेल का जश्न एक भयानक त्रासदी में बदल गया। बड़ेराजपुर ब्लॉक के विश्रामपुरी थाना क्षेत्र के ग्राम रावसवाही में शनिवार रात नाइट कबड्डी मैच के दौरान तेज आंधी-तूफान ने सबकुछ उलट-पुलट कर दिया। मैदान पर लगे टेंट के उड़कर 11 केवी हाई वोल्टेज लाइन से टकराने से करंट की चपेट में आकर तीन युवा खिलाड़ी सांसें थाम चुके, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से झुलस गए।
मृतकों में सतीश कुमार नेताम 24 वर्ष, श्याम नेताम 25 वर्ष और सुनील शोरी 25 वर्ष शामिल हैं, जो गांव के होनहार खिलाड़ी थे। बता दें कि घटना शनिवार रात करीब 9.30 बजे की है, जब रावसवाही के खेल मैदान पर सैकड़ों ग्रामीण नाइट कबड्डी मैच का रोमांच देखने जुटे थे। स्थानीय युवाओं की टीमों के बीच मुकाबला जोर-शोर से चल रहा था। अचानक मौसम ने करवट ली और तेज हवाओं ने मैदान पर लगे विशाल टेंट को उड़ा दिया, जो दुर्भाग्य से 11 केवी बिजली लाइन के ठीक नीचे था।
टेंट के तारों से टकराने पर करंट फैल गया और मैदान पर मौजूद छह युवक उसकी चपेट में आ गए। मृतक सतीश कुमार नेताम गरांजीडीही गांव के रहने वाले थे। वे न केवल कबड्डी के स्टार थे, बल्कि गांव की एकमात्र किराना दुकान चलाते थे। परिवार के इकलौते कमाने वाले सतीश की मौत ने उनके बुजुर्ग माता-पिता को सदमे में डाल दिया। श्याम नेताम पांडे पारा के थे, जो मजदूरी के साथ-साथ युवाओं को कबड्डी सिखाते थे।
सुनील शोरी बांसकोट के निवासी थे, और उनकी उम्र महज 25 साल थी। तीनों की मौत ने गांव में शोक की लहर दौड़ा दी। घायलों में 16 वर्षीय विनय मंडावी (बांसकोट) भी शामिल हैं, जिनकी हालत सबसे नाजुक है। खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. भारती ने बताया, तीनों घायलों को विश्रामपुरी अस्पताल में भर्ती कराया गया। दो की स्थिति गंभीर होने पर उन्हें जगदलपुर के उच्च चिकित्सा केंद्र रेफर कर दिया गया।