Raipur City News : गैंगवार पर पुलिस का शिकंजा, 5 युवक गिरफ्तार, हथकड़ी पहनाकर निकाला जुलूस, सड़कों पर गूंजा कानून हमारा बाप है

- Rohit banchhor
- 13 Sep, 2025
इस कार्रवाई ने शहर में कानून-व्यवस्था के प्रति पुलिस की प्रतिबद्धता को और मजबूत किया है।
Raipur City News : रायपुर। राजधानी रायपुर के डीडी नगर थाना क्षेत्र में 11 सितंबर को हुई गैंगवार के मामले में पुलिस ने कड़ा एक्शन लिया है। इस घटना में दो गुटों ने बीच सड़क पर लाठी-डंडों और पत्थरों से हमला किया था और एक पक्ष ने कार से कुचलने की कोशिश की थी। सोशल मीडिया पर वायरल हुए इस घटना के वीडियो के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पांच आरोपियों वैभव रागी, ओम दुबे, शुभम मिश्रा, आयुष अग्रवाल और ऋषभ ठाकुर को गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तारी के बाद रायपुर पुलिस ने कड़ा संदेश देने के लिए आरोपियों को हथकड़ी पहनाकर उसी घटनास्थल पर जुलूस निकाला, जहां उन्होंने दहशत मचाई थी। इस दौरान पुलिस ने साक्ष्य एकत्रित किए और कानून का पालन करने का संदेश देने के लिए आरोपियों से कानून हमारा बाप है, अपराध करना पाप है जैसे नारे लगवाए। सड़क पर यह नजारा देखने के लिए भारी भीड़ जमा हो गई।
सीएसपी राजेश देवांगन ने बताया कि 11 सितंबर को डीडी नगर क्षेत्र में दोनों गुटों ने खुलेआम हिंसा की थी, जिसमें लाठी-डंडों और पत्थरों का इस्तेमाल हुआ। एक पक्ष ने कार से हमला करने की कोशिश भी की। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ, जिसके बाद पुलिस ने तुरंत जांच शुरू की। वीडियो और अन्य सबूतों के आधार पर पांचों आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया गया।
सीएसपी देवांगन ने कहा, रायपुर पुलिस अपराधियों को किसी भी सूरत में बख्शेगी नहीं। कानून से खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। इस कार्रवाई ने शहर में कानून-व्यवस्था के प्रति पुलिस की प्रतिबद्धता को और मजबूत किया है।