Road accident: बस्तर में तेज रफ्तार बोलेरो और एक कार में भीषण भिड़ंत, दो लोगों की जलकर मौत...

- Pradeep Sharma
- 12 Sep, 2025
Road accident:जगदलपुर। छत्तीसगढ़ के जगदलपुर से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। देर रात नेशनल हाईवे -43 पर बड़ा हादसा हो गया। बड़े किलेपाल के पास तेज रफ्तार बोलेरो और कार की आमने-सामने की भिड़ंत हो गई।
Road accident:जगदलपुर। छत्तीसगढ़ के जगदलपुर से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। देर रात नेशनल हाईवे -43 पर बड़ा हादसा हो गया। बड़े किलेपाल के पास तेज रफ्तार बोलेरो और कार की आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। टक्कर इतना भीषण था कि हादसे के बाद दोनों वाहन आग की लपटों से घिर गए। इस हादसे में कार सवार तीन में से दो लोगों की मौके पर ही जिंदा जलकर मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया है। बोलेरो चालक ने गाड़ी से निकलकर अपनी जान बचाई। मृतकों की अभी पहचान नहीं हो पायी है।
Road accident:पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक यह घटना कोड़ेनार थाना क्षेत्र के अंतर्गत हुई है। एक तेज रफ्तार कार और बोलेरो में भिड़ंत हो गई। घटना इतनी जबरदस्त थी कि दोनों वाहनों में आग लग गई। इस घटना में कार में सवार 3 में से 2 लोगों की जिंदा जलने से मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल है। आग बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड की टीम को बुलाया गया। घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया है। आग के बुझने पर 2 कंकाल भी बरामद किये गये हैं। इस घटना में घायल एक युवक को मेकाज रेफर किया गया है।
Road accident: पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक जगदलपुर से दंतेवाड़ा जा रही बोलेरो और दंतेवाड़ा की ओर से जगदलपुर आ रही कार में रात करीब एक बजे के आसपास टक्कर हुई है। यह हादसा किलेपाल के पास हुआ है। टक्कर के बाद दोनों वाहनों में आग लग गई। पीछे सीट में सवार एक युवक किसी तरह अपनी जान बचाते हुए कार से बाहर निकल गया, जबकि कार में ड्राइवर सीट में बैठा युवक और बगल की सीट में बैठा युवक निकल ही नहीं पाए। इससे दोनों जिंदा ही जल गए। बोलेरो में सवार युवक भी किसी तरह बाहर निकल गया।
Road accident: हादसे की सूचना पर रास्ते में चल रहे दूसरे वाहन के चालकों ने इस घटना की जानकारी पुलिस के साथ ही फायर ब्रिगेड दी। मृतकों की अभी तक शिनाख्त नही हो पाई है। अस्पताल में भर्ती युवक से पूछताछ के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा कि घटना कैसे हुई और मरने वाले युवक कौन थे। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।