Rishabh Shetty Birthday : ऋषभ शेट्टी के जन्मदिन पर ‘कांतारा चैप्टर 1’ का धमाकेदार पोस्टर रिलीज, 7 भाषाओं में आएगी फिल्म

- Rohit banchhor
- 07 Jul, 2025
साल 2022 में रिलीज हुई ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘कांतारा’ का प्रीक्वल ‘कांतारा चैप्टर 1’ इस साल 2 अक्टूबर 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।
Rishabh Shetty Birthday : मुंबई। कन्नड़ सिनेमा के सुपरस्टार ऋषभ शेट्टी आज 7 जुलाई को अपना 42वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस खास मौके पर उन्होंने फैंस को एक शानदार तोहफा दिया है। उनकी बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘कांतारा चैप्टर 1’ का धांसू पोस्टर रिलीज कर दिया गया है, जिसमें ऋषभ बेहद खूंखार और आक्रामक लुक में हथियार थामे नजर आ रहे हैं। यह पोस्टर सोशल मीडिया पर आते ही वायरल हो गया है। साल 2022 में रिलीज हुई ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘कांतारा’ का प्रीक्वल ‘कांतारा चैप्टर 1’ इस साल 2 अक्टूबर 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।
मेकर्स ने शेयर किया दमदार पोस्टर-
मेकर्स और ऋषभ शेट्टी ने सोशल मीडिया पर इस पोस्टर को शेयर करते हुए लिखा, “जहां किंवदंतियां जन्म लेती हैं और जंगली जानवरों की दहाड़ गूंजती है। कांतारा- लाखों लोगों को प्रभावित करने वाली शानदार फिल्म का प्रीक्वल। पीछे की शक्ति, ऋषभ शेट्टी को जन्मदिन की शुभकामनाएं।” पोस्टर में ऋषभ का उग्र अवतार फैंस के बीच उत्साह बढ़ा रहा है।
सात भाषाओं में रिलीज होगी फिल्म-
मेकर्स ने मई 2025 में ही घोषणा कर दी थी कि ‘कांतारा: चैप्टर 1’ 2 अक्टूबर 2025 को दुनिया भर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी। यह फिल्म कन्नड़ और हिंदी के अलावा अंग्रेजी, तमिल, तेलुगु, मलयालम और बंगाली समेत सात भाषाओं में रिलीज होगी। मेकर्स ने सभी सात भाषाओं में अलग-अलग पोस्टर भी शेयर किए हैं, जो इसकी भव्यता को दर्शाते हैं।
‘कांतारा’ ने मचाई थी बॉक्स ऑफिस पर धूम-
साल 2022 में रिलीज हुई ‘कांतारा’ ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया था। मात्र 16 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने भारत में 309 करोड़ रुपये और वर्ल्डवाइड 400 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की थी। ऋषभ शेट्टी द्वारा निर्देशित और अभिनीत इस फिल्म ने अपनी कहानी और सांस्कृतिक गहराई से दर्शकों का दिल जीत लिया था। अब ‘कांतारा: चैप्टर 1’ से फैंस को और भी बड़े सिनेमाई अनुभव की उम्मीद है।