एम्स भोपाल में रिकॉर्ड तोड़ ओपीडी, साल के पहले 5 दिन में पहुंचे 15 हजार से अधिक मरीज

भोपाल। राजधानी भोपाल के एम्स हॉस्पिटल में नए साल की शुरुआत के बाद सही मरीजों की कतार लगी हुई है एम्स भोपाल में बीते 5 दिनों में 15000 से अधिक ओपीडी पंजीयन हुए हैं जो एक रिकॉर्ड है। दरअसल मौसम में बार-बार बदलाव का असर लोगों की सेहत पर पड़ रहा है। अस्पतालों में भी वायरल के साथ सर्दी, जुकाम और निमोनिया के मरीजों की भीड़ लग रही है। इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि एम्स, भोपाल में बीते 5 दिन में 15 हजार से ज्यादा मरीज पहुंचे। वहीं इस दौरान हमीदिया अस्पताल की ओपीडी में भी 6,500 मरीज इलाज कराने पहुंचे।
डॉक्टरों का कहना है कि बीते कुछ दिनों से पारा बहुत कम है। दिन में में भी शीत लहर जैसी स्थिति है, ऐसे में वायरल बुखार के मामले बढ़े हैं। खासकर, बच्चों को ज्यादा दिक्कत हो रही है। बच्चों के फेफड़ों में संक्रमण और निमोनिया के मामले भी करीब 30 फीसदी तक बढ़ गए हैं। मालूम हो कि बीते सप्ताह शुक्रवार को एम्स अस्पताल की ओपीडी में 9,041 मरीज इलाज के लिए पहुंचे थे। राजधानी में यह पहला मौका था, जब एक दिन में किसी अस्पताल में इतने मरीज पहुंचे हों।
वहीं बीते साल दिसंबर में एक महीने में यहां 1.20 लाख मरीज ओपीडी में पहुंचे थे।इधर, जेपी अस्पताल में भी मरीजों की संख्या अचानक बढ़ गई है। ओपीडी में मरीजों की लंबी कतार लग रही है। अस्पताल प्रबंधन के अनुसार, पहले यहां मौसमी बीमारियों के दिनभर में करीब डेढ़ सौ मरीज आते थे, वहीं अब इनकी संख्या बढ़कर 300 से अधिक पहुंच गई है। इसी तरह हमीदिया में भी इन बीमारियों के मरीजों की संख्या 100 से बढ़कर 150 के पार पहुंच गई है।