Raipur City News : डॉ. मनोज चेलानी का रजिस्ट्रेशन 3 महीने के लिए निलंबित, जाने क्या है वजह...

- Rohit banchhor
- 28 Mar, 2025
यह फैसला डॉ. चेलानी के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है, जो आयुष हॉस्पिटल के संचालक भी हैं।
Raipur City News : रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के जाने-माने obstetrician और gynaecologist डॉ. मनोज चेलानी को बड़ी सजा मिली है। मेडिकल काउंसिल ने उनके रजिस्ट्रेशन को तीन महीने के लिए निलंबित कर दिया है। यह देश का पहला ऐसा मामला माना जा रहा है, जिसमें वाट्सअप चैट में अभद्रता और गाली-गलौच के आरोप में किसी डॉक्टर के खिलाफ इतनी सख्त कार्रवाई हुई हो।
Raipur City News : जानकारी के मुताबिक, डॉ. चेलानी पर Obstetrician and Gynaecologist सोसायटी में महिला डॉक्टरों के साथ अभद्र व्यवहार करने का आरोप लगा था। इसके अलावा, वाट्सअप ग्रुप में उनकी ओर से गाली-गलौच और आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल करने की शिकायत भी सामने आई। पीड़ित महिला डॉक्टरों ने इसकी शिकायत मेडिकल काउंसिल से की, जिसके बाद जांच शुरू हुई।
Raipur City News : मेडिकल काउंसिल ने शिकायतों की गहन जांच की और आरोपों को सही पाया। शुरुआत में निलंबन की अवधि एक महीने के लिए प्रस्तावित की गई थी, लेकिन मामले की गंभीरता को देखते हुए सामान्य सभा की बैठक में सदस्यों ने चर्चा की और इसे बढ़ाकर तीन महीने कर दिया। यह फैसला डॉ. चेलानी के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है, जो आयुष हॉस्पिटल के संचालक भी हैं।