Raipur City News : BCCI की नई कार्यकारिणी घोषित, छत्तीसगढ़ के प्रभतेज सिंह भाटिया ज्वाइंट सेक्रेटरी बनाए गए

- Rohit banchhor
- 21 Sep, 2025
प्रदेश के प्रभतेज भाटिया को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के ज्वाइंट सेक्रेटरी के पद पर नियुक्त किया गया है।
Raipur City News : रायपुर। छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ से जुड़े प्रभतेज सिंह भाटिया का प्रमोशन BCCI में हो गया है। वे अब ज्वाइंट सेक्रेटरी बनाए गए हैं। यह छत्तीसगढ़ के लिए एक और गर्व का क्षण है। प्रदेश के प्रभतेज भाटिया को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के ज्वाइंट सेक्रेटरी के पद पर नियुक्त किया गया है।
ज्ञात हो कि श्री भाटिया इस समय में BCCI के कोषाध्यक्ष हैं, जो पद छत्तीसगढ़ से पहली बार किसी व्यक्ति को मिला था। अब पुनः उन पर विश्वास जताते हुए उन्हें ज्वाइंट सेक्रेटरी जैसी बड़ी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई है। ज्वाइंट सेक्रेटरी का पद विशेष महत्व रखता है, क्योंकि अंडर-19 टीम और भारतीय महिला क्रिकेट टीमों के चयन की प्रक्रिया उनके निर्देशन में होती है। भाटिया की नियुक्ति से न सिर्फ क्रिकेट जगत बल्कि पूरे छत्तीसगढ़ प्रदेश में हर्ष का माहौल है।
प्रभतेज ने CSCS में किया अच्छा काम बता दें कि उनकी जिम्मेदारी संभालने के बाद से ही छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ की टीमें राष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रही हैं। हाल ही में छत्तीसगढ़ के दो खिलाड़ियों का चयन दिलीप ट्रॉफी के लिए हुआ और पहली बार मध्य क्षेत्र ने दिलीप ट्रॉफी जीतने का गौरव हासिल किया। क्रिकेट प्रेमियों को विश्वास है कि उनकी अगुवाई में शीघ्र ही छत्तीसगढ़ से खिलाड़ी भारतीय टीम में जगह बना पाएंगे।