CG Suspend : अधीक्षक छात्रों को अश्लील वीडियो दिखाकर नकल का दबाव डालता था, कलेक्टर ने किया सस्पेंड

- Rohit banchhor
- 19 Sep, 2025
जिसके बाद अधीक्षक सुकरु राम बघेल को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया।
CG Suspend : जगदलपुर। जिले में सरकारी बाल आश्रम का मामला सुर्खियों में है, जहां एक प्रभारी अधीक्षक पर नाबालिग छात्रों के साथ मारपीट, गाली-गलौज के साथ-साथ मोबाइल पर अश्लील वीडियो दिखाकर उन्हें नकल करने के लिए उकसाने के गंभीर आरोप लगे हैं। घटना का खुलासा कलेक्टर हरीश एस के औचक निरीक्षण के दौरान हुआ, जिसके बाद अधीक्षक सुकरु राम बघेल को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया।
बता दें कि बस्तर जिले के कलेक्टर हरीश एस ने 18 सितंबर को गोंदियापाल बालक आश्रम का अचानक दौरा किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने आश्रम की सुविधाओं का जायजा लिया और छात्रों से एक-एक करके बात की। इस दौरान 20-25 छात्रों ने कलेक्टर को बताया कि प्रभारी अधीक्षक सुकरु राम बघेल नियमित रूप से उनसे मारपीट करते हैं, अपशब्दों का इस्तेमाल करते हैं और अभद्र व्यवहार अपनाते हैं।
लेकिन सबसे झकझोर देने वाला खुलासा तब हुआ जब छात्रों ने बताया कि अधीक्षक उन्हें अपने मोबाइल फोन पर अश्लील वीडियो दिखाते हैं और उन्हें ऐसा ही करने की सलाह देकर प्रेरित करते हैं। कलेक्टर ने तुरंत सहायक आयुक्त को जांच सौंपी, जिनके प्रतिवेदन के आधार पर जिला शिक्षा अधिकारी ने सुकरु राम को निलंबित कर दिया। निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय खंड शिक्षा अधिकारी, बस्तर रहेगा।