Raipur Breaking: पटवारियों की डिजिटल हड़ताल खत्म, काम पर लौटे प्रदेशभर के पटवारी, मंत्री का बयान आया सामने

Raipur Breaking: रायपुर: प्रदेशभर में पिछले 1 महीने से चल रही पटवारियों की डिजिटल हड़ताल आज समाप्त हो गई है। आदर्श आचार संहिता और आम जनता के कामों को ध्यान में रखते हुए पटवारियों ने हड़ताल खत्म करने का ऐलान किया है। अब सभी पटवारी अपने काम पर लौट चुके हैं और ऑनलाइन कार्य फिर से शुरू कर दिए गए हैं।
Raipur Breaking: क्या कहा मंत्री टंकराम वर्मा ने
राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा ने बताया कि पटवारियों के साथ लगातार चर्चा चल रही थी। आम जनता के हित को प्राथमिकता देते हुए उचित निर्णय लिया गया है। मंत्री ने भरोसा जताया कि अब प्रदेश में राजस्व से जुड़े कामों में तेजी आएगी।
Raipur Breaking: क्या थी पटवारियों की मांग
पटवारी अपनी मांगों को लेकर बीते 9 दिसंबर से काली पट्टी लगाकर काम कर रहे थे। जब मांगें पूरी नहीं हुईं, तो 15 दिसंबर से उन्होंने सभी प्रकार के ऑनलाइन कार्यों और ट्रेनिंग का बहिष्कार कर दिया। 16 दिसंबर से पूरे प्रदेश के पटवारी डिजिटल हड़ताल पर चले गए थे और अपने-अपने व्हाट्सएप ग्रुप्स का भी बहिष्कार किया था।
Raipur Breaking: प्रभावित हुए थे आम लोग:
डिजिटल हड़ताल के चलते किसानों और आम जनता को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। राजस्व कार्य जैसे भूमि रिकॉर्ड, ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, और अन्य सेवाएं प्रभावित हुईं।
Raipur Breaking: एशियन न्यूज़ की विशेष कवरेज
एशियन न्यूज़ ने इस मुद्दे को लगातार प्रमुखता से उठाया, जिससे सरकार और पटवारियों के बीच संवाद संभव हो सका। आखिरकार, आज हड़ताल खत्म होने के साथ प्रदेशभर में डिजिटल कामकाज फिर से सुचारू हो गया है। पटवारियों के काम पर लौटने से अब किसानों और आम जनता को राहत मिलने की उम्मीद है।