अधिकारी-कर्मचारी संघर्ष मोर्चा ने यूपीएस एनपीएस आदेश की प्रतियां जलाकर जताया विरोध, ओपीएस लागू करने की मांग

MP News : भोपाल। मध्य प्रदेश अधिकारी कर्मचारी संघर्ष मोर्चा के नेतृत्व में आज कर्मचारियों ने मंत्रालय के सामने यूपीएस एनपीएस आदेश की प्रतियां जलाकर अपना विरोध दर्ज करवाया इस मौके पर कर्मचारियों ने प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर यूपीएस एनपीएस योजना को वापस लेकर पुरानी पेंशन योजना लागू करने की मांग की। प्रदर्शन में कर्मचारियों ने यूपीएस एनपीएस हटाओ ओपीएस लागू करो यूपीएस एनपीएस मुर्दाबाद ओपीएस जिंदाबाद-जिंदाबाद के नारे लगाकर अपनी आवाज बुलंद की।
MP News : प्रधानमंत्री के नाम सौपे ज्ञापन में संघर्ष मोर्चा ने चेतावनी दी कि यदि सरकार एनपीएस यूपीएस पेंशन योजना को वापस लेकर पुरानी पेंशन योजना लागू नहीं करेगी तो मध्य प्रदेश अधिकारी कर्मचारी संघर्ष मोर्चा 1 फरवरी 2025 से प्रधानमंत्री के नाम पोस्टकार्ड अभियान शुरू करेगा तथा आंदोलन जब तक वापस नहीं लिया जाएगा जब तक कर्मचारी विरोधी पेंशन योजना वापस लेकर सरकार पुरानी पेंशन योजना ओपीएस लागू नहीं की जाती। प्रदर्शन में अशोक पांडे के साथ सैकड़ो कर्मचारी मौजूद रहे।
MP News : इस मौके पर मध्य प्रदेश अधिकारी कर्मचारी संघर्ष मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष अशोक पांडे ने बताया कि सरकार ने एनपीएस के बाद यूपीएस लाकर कर्मचारियों के साथ छल किया है। यूपीएस एवं एनपीएस में कोई अंतर नहीं है, एनपीएस यूपीएस में कर्मचारियों को मात्र हजार से 1500 पेंशन मिल रही है। दोनों योजना कर्मचारी विरोधी है। कर्मचारी ओपीएस पुरानी पेंशन योजना की मांग कर रहे हैं।