MP Accident : अनियंत्रित क्रेन खड़ी पिकअप पर गिरी, दबने से दो की मौत
MP Accident : धार। जिले के पीथमपुर में निर्माणाधीन रेलवे ब्रिज पर काम के दौरान दर्दनाक हादसा हुआ। एक भारी-भरकम क्रेन अचानक संतुलन खो बैठी और सर्विस रोड पर खड़ी पिकअप वैन पर गिर गई, जिससे दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई।
बता दें कि घटना सागौर थाना क्षेत्र के अंतर्गत हुई है। जानकारी के मुताबिक, क्रेन एक भारी पिलर को शिफ्ट करने का काम कर रही थी, तभी अचानक उसका बैलेंस बिगड़ गया और वह नीचे गिर पड़ी। टकराने से पिकअप वैन पूरी तरह चकनाचूर हो गई और उसमें बैठे दोनों व्यक्तियों की मौके पर ही मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और बचाव दल मौके पर पहुंचा और राहत व बचाव कार्य जारी है। फिलहाल मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है। स्थानीय प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

