MP Accident : 25 फीट की ऊंचाई से नदी में गिरी कार, एक की मौत, चार घायल
- Rohit banchhor
- 17 Sep, 2024
जानकारी के मुताबिक आगर जिले के नलखेड़ा में निवास करने वाले कैंसर पीड़ित 70 वर्षीय महेश पाठक को
MP Accident : भोपाल/राजगढ़। मध्य प्रदेश के खिलचीपुर में मंगलवार को एक बड़ा हादसा हो गया। दर्शन कर आगर मालवा के नलखेड़ा जा रहा एक परिवार की कार अज्ञात वाहन से टकराने के बाद गांडगंगा नदी के पुल से नीचे गिर गई। इस हादसे में जहां एक व्यक्ति की मौत हो गई। वही चार लोगों के घायल होने की सूचना मिली है जिनका राजगढ़ जिला अस्पताल में इलाज किया जा रहा है।
MP Accident : जानकारी के मुताबिक आगर जिले के नलखेड़ा में निवास करने वाले कैंसर पीड़ित 70 वर्षीय महेश पाठक को उनके परिचित, घनश्याम बैरागी, राहुल गोस्वामी, संजय और रवि उत्तरप्रदेश के मनोना धाम दर्शन करवाने के लिए लेकर गए थे और वहां से लौटकर वापस आगर जिले के नलखेड़ा की ओर जा रहे थे। उसी दौरान राजगढ़ जिले के खिलचीपुर में गाड़गंगा नदी पर बनी पुलिया के समीप अज्ञात वाहन से उनकी टक्कर
MP Accident : हुई और उनका वाहन असंतुलित होकर सीधे पुलिया के नीचे जा गिरा और आधा डूब गया। कार में सवार लोगो के मुताबिक उन्होंने जैसे तैसे कार के शीशे तोड़कर अपने आपको बाहर निकाला और मदद के लिए आवाज लगाई। मौके पर आसपास से गुजर रहे लोग पहुंचे और कार में फंसे हुए 70 वर्षीय कैंसर पीड़ित महेश पाठक को बाहर निकाला और उन्हे अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।