Breaking News
Download App
:

KBC News: KBC की हॉट सीट पर बैठा रायगढ़ का निशांत, संघर्ष की कहानी सुनकर बिग बी की आंखें भी हुई नम, मंत्री ओपी चौधरी ने वीडियो किया पोस्ट

KBC News

KBC News: KBC की हॉट सीट पर बैठा रायगढ़ का निशांत, संघर्ष की कहानी सुनकर बिग बी की आंखें भी हुई नम, मंत्री ओपी चौधरी ने वीडियो किया पोस्ट


KBC News: रायगढ़ का निशांत बिग बी के सामने हॉट सीट पर नजर आयेगा। निशांत का प्रोमो भी लांच हो गया है। खुद मंत्री ओपी चौधरी ने निशांत का महानायक के सामने हॉट सीट पर बैठे हुए प्रोमो को पोस्ट किया है। निशांत जायसवाल रायगढ़ के सुभाष नगर का रहने वाला है। रेशम विभाग धरमजयगढ़ में सरकारी कर्मचारी निशांत जायसवाल अपने परिवार के साथ ही पूरे रायगढ़ शहर का नाम रोशन किया है। निशांत ने कहा कि, सरकारी नौकरी के साथ मैंने हमेशा से खुद को बेहतर बनाने की कोशिश की है।


KBC News: सोनी पर KBC 18 नवंबर को निशांत का एपिसोड प्रसारित होगा जिसे लेकर उनके परिवार और दोस्तों में उत्साह है। रायगढ़ के लोग भी निशांत की इस उपलब्धि को लेकर गर्व महसूस कर रहे हैं और बेसब्री से शो देखने का इंतजार कर रहे हैं। निशांत ने मीडिया से बातचीत में कहा कि केबीसी में जाना और अमिताभ बच्चन सर से मिलना मेरा सपना था, जो अब पूरा हो गया है।

KBC News: निशांत का कहना है कि वर्षों पुराना सपना था कि, वे महानायक अमिताभ बच्चन से मिलें और उनके साथ KBC के मंच पर खेलें। यह सपना तब साकार हुआ जब उन्होंने अप्रैल महीने में केबीसी की प्रक्रिया में भाग लिया और कई कठिन चरणों को पार कर शो के लिए चुने गए। निशांत ने बताया कि केबीसी से मुंबई आने के लिए कॉल मिलना उनके जीवन का सबसे बड़ा पल था। वह अपनी मां के साथ मुंबई पहुंचे और शो में हिस्सा लिया।


KBC News: निशांत का कहना है कि यह उनके जीवन का अविस्मरणीय अनुभव रहा। निशांत की मां ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए बताया अमिताभ बच्चन से मिलना किसी सपने जैसा था। मेरे बेटे ने यह सपना पूरा किया और हमें उस पर गर्व है।

KBC News: अमिताभ बच्चन के सामने निशांत और उसकी मां ने अपने संघर्ष की कहानी बतायी है। निशांत के पिता रायगढ़ में कोतरारोड रेलवे फाटक के पास  पान की दुकान चलाया करते थे,इतना ही नहीं निशांत के पिता ने कभी पान ठेला तो कभी पानी पुरी बेचकर उसे बड़ा किया। संघर्षों में पढ़ाई करने के बाद निशांत वर्तमान में सरकारी नौकरी पर हैं। इसी बीच निशांत ने अपने ज्ञान का इस्तेमाल कर अपनी किस्मत चमकाने का फैसला किया और पहुंच गए मुंबई,जहां कौन बनेगा करोड़पति में पूछे गए सवालों का जवाब देकर अपना भाग्य आजमाया और लखपति बन गए।

Popular post

Latest post

You may also like

Subscribe Here

Enter your email address to subscribe to this website and receive notifications of new posts by email.

Join Us