INSPIRE MANAK योजना के तहत विकासखंड स्तर पर विज्ञान शिक्षकों की प्रशिक्षण-सह-समन्वय बैठक आयोजित, विद्यार्थी दे सकेंगे विज्ञान के आइडिया
बागबाहरा: INSPIRE MANAK योजना 2025 के प्रभावी क्रियान्वयन और अधिकाधिक विद्यालयों से विद्यार्थियों की नवाचारी प्रविष्टियाँ प्राप्त करने के उद्देश्य से आज विकासखंड बागबाहरा में एक दिवसीय प्रशिक्षण-सह-समन्वय बैठक का आयोजन कार्मेल स्कूल, बागबाहरा में किया गया। यह बैठक विकासखंड अंतर्गत संचालित मिडिल, हाई, और हायर सेकंडरी स्कूलों के विज्ञान शिक्षकों के लिए आयोजित की गई, जिसमें योजना की अवधारणा, नामांकन प्रक्रिया, मापदंड, और तकनीकी पक्षों पर विस्तृत मार्गदर्शन प्रदान किया गया।

बैठक में प्रमुख उपस्थिति और उद्बोधन
बैठक में विकासखंड शिक्षा अधिकारी कौशल वर्मा और सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी (एबीईओ) रामता डे प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। दोनों अधिकारियों ने विज्ञान शिक्षकों को संबोधित करते हुए INSPIRE MANAK योजना के महत्व, अवधारणा, और शिक्षकों की भूमिका पर प्रकाश डाला। वर्मा ने कहा, "INSPIRE MANAK योजना विद्यार्थियों में वैज्ञानिक दृष्टिकोण, सामाजिक चेतना, और रचनात्मक सोच विकसित करने की दिशा में एक सशक्त पहल है।" उन्होंने अपेक्षा व्यक्त की कि विकासखंड के प्रत्येक विद्यालय से कम से कम पांच प्रविष्टियाँ MANAK पोर्टल पर नामांकित की जाएँ, ताकि विद्यार्थियों को राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने का अवसर प्राप्त हो।
रामता डे ने अपने उद्बोधन में शिक्षकों की भूमिका पर जोर देते हुए कहा, "विज्ञान शिक्षकों का दायित्व केवल विषय पढ़ाने तक सीमित नहीं है, बल्कि विद्यार्थियों की नवाचारी क्षमता को पहचानकर उसे दिशा प्रदान करना भी आज की आवश्यकता है।" उन्होंने शिक्षकों से आग्रह किया कि वे विद्यार्थियों को प्रश्न पूछने, समाधान सुझाने, और रचनात्मक सोच विकसित करने के लिए प्रेरित करें, ताकि ग्रामीण और सामान्य पृष्ठभूमि के छात्र भी राष्ट्रीय नवाचार मंच पर अपनी पहचान बना सकें।

प्रशिक्षण और तकनीकी मार्गदर्शन
ब्लॉक INSPIRE MANAK नोडल अधिकारी और मास्टर ट्रेनर सुबोध तिवारी ने शिक्षकों को योजना की कार्यप्रणाली, छात्रों की नामांकन पात्रता, प्रविष्टि अपलोड करने की तकनीकी प्रक्रिया, और ऑनलाइन पोर्टल के उपयोग के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने नवाचार के संभावित विषयों, मॉडल निर्माण के सुझावों, और पूर्व वर्षों में चयनित विचारों का विस्तृत विवरण प्रस्तुत किया। साथ ही, पोर्टल पर प्रविष्टि दर्ज करने की प्रक्रिया का लाइव डेमो भी दिया गया, जिससे शिक्षकों को तकनीकी प्रक्रिया को समझने में आसानी हुई।
बैठक को सेजेस कोमाखान प्राचार्य हीरा सिंह नायक, वरिष्ठ संकुल समन्वयक मनीष अवसरिया, और गुरुदत्त पटेल ने भी संबोधित किया। उन्होंने शिक्षकों को समय सीमा में प्रविष्टियाँ अपलोड करने और रचनात्मक गतिविधियों को प्रोत्साहित करने के लिए प्रेरित किया।
बैठक में लिए गए निर्णय
बैठक में यह निर्णय लिया गया कि विकासखंड के प्रत्येक शासकीय और निजी विद्यालय से कम से कम पांच प्रविष्टियाँ अनिवार्य रूप से MANAK पोर्टल पर अपलोड की जाएँगी। इसके लिए विद्यालय स्तर पर चयन समिति गठित की जाएगी, जो नवाचार योग्य विचारों का चयन कर समयावधि में पोर्टल पर अपलोड करेगी। इसके अतिरिक्त, अगस्त 2025 के प्रथम सप्ताह में विकासखंड स्तर पर INSPIRE MANAK समीक्षा/पुनरीक्षण बैठक का आयोजन भी प्रस्तावित किया गया।

शिक्षकों की सकारात्मक सहभागिता
बैठक में विकासखंड के विभिन्न संकुलों से 100 से अधिक विज्ञान शिक्षकों ने भाग लिया। उपस्थित शिक्षकों ने योजना के प्रभावी क्रियान्वयन और नवाचार के क्षेत्र में सक्रिय सहभागिता का आश्वासन दिया। शिक्षकों ने इस प्रशिक्षण को जानकारीपरक, प्रेरणादायक, और नवाचारोन्मुख बताया।

अन्य उपस्थित गणमान्य
बैठक में विकासखंड स्रोत समन्वयक भूपेश्वरी साहू, संकुल समन्वयक भूपेंद्र निराला, कार्मेल स्कूल की प्राचार्य सिस्टर अर्पिता, और तरुण राव सहित अन्य विज्ञान शिक्षक प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

