डीएड डिप्लोमा अभ्यर्थियों का अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन जारी
रायपुर: छत्तीसगढ़ में डीएड डिप्लोमा अभ्यर्थियों का अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन नवा रायपुर के तूता धरना स्थल पर जारी है। अभ्यर्थी प्राइमरी स्कूलों में नियुक्तियों की मांग को लेकर जोरदार तरीके से अपनी आवाज बुलंद कर रहे हैं।
आज, डीएड अभ्यर्थी जल समाधि लेकर प्रदर्शन करने का निर्णय लिया है। 2 अक्टूबर से शुरू हुए इस आंदोलन में हजारों की संख्या में अभ्यर्थी एकत्रित हुए हैं।
बता दें कि, उच्चतम न्यायालय ने इनके हक में फैसला सुनाया है, जिसके बाद अभ्यर्थियों की उम्मीदें और बढ़ गई हैं। अभ्यर्थियों का कहना है कि वे अपने अधिकारों के लिए लड़ाई जारी रखेंगे, जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होतीं।
प्रदर्शनकारी अपने हक के लिए एकजुट होकर सरकार से उचित कार्रवाई की मांग कर रहे हैं, ताकि जल्द से जल्द उन्हें नौकरी मिल सके।