IND vs ENG 1st ODI : पहले वनडे में टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 4 विकेट से हराया, गिल ने खेली 87 रनों की पारी
IND vs ENG 1st ODI : नागपुर। नागपुर में आज तीन मैचों की सीरीज के पहले वनडे मैच आज हुआ। जिसमें टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 4 विकेट से हरा दिया है। इस मुकाबले में इंग्लैंड ने पहले बैटिंग करते हुए 249 रनों का लक्ष्य दिया था। भारत ने इसके जवाब में 38.4 ओवरों में लक्ष्य हासिल कर लिया।
IND vs ENG 1st ODI : भारत के लिए शुभमन गिल ने 87 रनों की दमदार पारी खेली। श्रेयस अय्यर ने 59 रन बनाए। वहीं अक्षर पटेल ने 52 रनों की पारी खेली। इसी तरह रवींद्र जडेजा 12 रन और हार्दिक पांड्या 9 रन बनाकर नाबाद रहे। टीम इंडिया ने इस जीत के साथ सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है।
IND vs ENG 1st ODI : इंग्लैंड के लिए जोस बटलर और जैकब बेथेल ने अर्धशतक लगाया। बेथेल 51 रन बनाकर आउट हुए। तो वहीं बटलर 52 रन बनाकर आउट हुए। टीम के लिए आदिल रशीद और साकिब महमूद ने 2-2 विकेट लिए। जोफ्रा आर्चर और जैकब बेथेल ने 1-1 विकेट लिया।

