Breaking News
:

Chaitra Navratri Special : मैहर मंदिर का रहस्य, बंद कपाट के बाद भी होती है पूजा, आल्हा आज भी आते हैं दर्शन करने...

Chaitra Navratri Special

यह भारत में मां शारदा का अकेला मंदिर है, जिसे लेकर कई चमत्कारी मान्यताएं प्रचलित हैं।

Chaitra Navratri Special : मैहर। मध्य प्रदेश के त्रिकूट पर्वत पर स्थित मां शारदा मंदिर को शक्तिपीठों में गिना जाता है। कहा जाता है कि यहां मां सती का हार गिरा था, इसलिए इसे 'मैहर' कहा जाने लगा। माता के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं को 1,063 सीढ़ियां चढ़नी पड़ती हैं। यह भारत में मां शारदा का अकेला मंदिर है, जिसे लेकर कई चमत्कारी मान्यताएं प्रचलित हैं।


Chaitra Navratri Special : बंद कपाट के बाद भी गूंजती हैं पूजा की आवाजें-
इस मंदिर की सबसे बड़ी खासियत यह है कि शाम की आरती के बाद जब कपाट बंद कर दिए जाते हैं, तब भी अंदर से घंटी और पूजा की आवाजें आती हैं। मान्यता है कि वीर योद्धा आल्हा आज भी माता की पूजा करने आते हैं। मंदिर के महंतों का कहना है कि सुबह जब कपाट खोले जाते हैं तो माता का श्रृंगार और पूजा पहले से की हुई मिलती है।


Chaitra Navratri Special : आल्हा और ऊदल: मां के अनन्य भक्त-
आल्हा और ऊदल बुंदेलखंड के वीर योद्धा थे, जिन्होंने पृथ्वीराज चौहान के साथ भीषण युद्ध लड़ा था। कहा जाता है कि गुरु गोरखनाथ के आदेश से आल्हा ने पृथ्वीराज चौहान को जीवनदान दिया था। युद्ध के बाद आल्हा ने 12 वर्षों तक माता शारदा की तपस्या की और मां से अमरत्व का आशीर्वाद प्राप्त किया।


Chaitra Navratri Special : नवरात्रि में लगता है विशाल मेला-
चैत्र नवरात्रि के दौरान मैहर मंदिर में विशाल मेला लगता है, जहां लाखों श्रद्धालु दर्शन के लिए आते हैं। इस दौरान 9 दिनों तक मां के अलग-अलग स्वरूपों की पूजा की जाती है।


Chaitra Navratri Special : श्रद्धालुओं की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम-
नवरात्रि मेले के दौरान सुरक्षा के लिए 500 से अधिक पुलिसकर्मी, ड्रोन, सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की जाती है। मेले को 6 जोनों में विभाजित किया गया है, जहां विश्रामगृह, स्वास्थ्य सेवा, पेयजल और पार्किंग की सुविधाएं उपलब्ध कराई जाती हैं।


Chaitra Navratri Special : वीआईपी दर्शन पर प्रतिबंध-
श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए प्रशासन ने गर्भगृह में वीआईपी दर्शन पर प्रतिबंध लगाया है। लाखों भक्तों की आस्था का केंद्र यह मंदिर आज भी रहस्यमय और चमत्कारी घटनाओं के लिए प्रसिद्ध है।

Popular post

Live News

Latest post

You may also like

Subscribe Here

Enter your email address to subscribe to this website and receive notifications of new posts by email.

Join Us