CG Weather News : प्रदेश के जिलों में बारिश का यलो अलर्ट, अगले 3 घंटों में गरज-चमक के साथ बौछारें संभव

- Rohit banchhor
- 22 Jun, 2025
रविवार की शाम घूमने का प्लान बनाने वालों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।
CG Weather News : रायपुर। छत्तीसगढ़ में मौसम का मिजाज बदल रहा है। मौसम विभाग ने अगले 3 घंटों में राज्य के 18 जिलों में बारिश की संभावना जताते हुए यलो अलर्ट जारी किया है। सरगुजा, बिलासपुर, रायपुर और बस्तर संभाग के इन जिलों में गरज-चमक और तेज हवाओं के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। रविवार की शाम घूमने का प्लान बनाने वालों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।
इन जिलों में बारिश का अलर्ट-
मौसम विभाग के अनुसार, सुकमा, बीजापुर, दंतेवाड़ा, बस्तर, नारायणपुर, कोंडागांव, कांकेर, धमतरी, गरियाबंद, महासमुंद, जांजगीर-चांपा, रायगढ़, कोरबा, जशपुर, सरगुजा, सूरजपुर, कोरिया और बलरामपुर में बारिश की संभावना है। इन क्षेत्रों में 30-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं और वज्रपात की भी आशंका जताई गई है।
मौसम प्रणालियों का प्रभाव-
मौसम वैज्ञानिक एचपी चंद्रा ने बताया कि दक्षिण-पश्चिम बिहार और आसपास के क्षेत्रों में बना निम्न दबाव का क्षेत्र और इससे जुड़ा चक्रीय चक्रवाती परिसंचरण, जो समुद्र तल से 7.6 किमी की ऊंचाई तक फैला है, बारिश का कारण बन रहा है। इसके अलावा, पूर्वाेत्तर बांग्लादेश से दक्षिण गुजरात तक फैली 3.1 किमी ऊंची द्रोणिका और मध्य पाकिस्तान से मेघालय तक 0.9-1.5 किमी ऊंची दूसरी द्रोणिका नमी ला रही है, जिससे बारिश के लिए अनुकूल परिस्थितियां बन रही हैं।
बीते दिन का मौसम-
पिछले 24 घंटों में छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों में बारिश दर्ज की गई, खासकर सरगुजा संभाग में एक-दो स्थानों पर भारी वर्षा हुई। शनिवार को माना में अधिकतम तापमान 37.4 डिग्री सेल्सियस और पेंड्रारोड में न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
मानसून की संभावना-
मौसम विभाग के अनुसार, अगले तीन दिन बाद मानसून फिर से सक्रिय हो सकता है, जिससे बारिश की गतिविधियों में और तेजी आएगी। लोगों से सावधानी बरतने और मौसम अपडेट पर नजर रखने की अपील की गई है, खासकर खुले स्थानों, पेड़ों या बिजली के खंभों के पास न रुकने की सलाह दी गई है।