CG Weather News : छत्तीसगढ़ में मौसम का अलर्ट, 2-4 अप्रैल को तेज हवा के साथ बारिश की संभावना, पढ़ें पूरी खबर...
- Rohit banchhor
- 01 Apr, 2025
इस साल मार्च में ही पारा 40 डिग्री तक पहुंच गया, जिससे अप्रैल में रिकॉर्ड तोड़ गर्मी की आशंका है।
CG Weather News : रायपुर। छत्तीसगढ़ में गर्मी से परेशान लोगों के लिए अच्छी खबर है। मौसम विभाग ने 2 से 4 अप्रैल तक राज्य के सभी संभागों में तेज हवा, गरज-चमक के साथ बारिश गिरने का अलर्ट जारी किया है। इस बदलाव से तापमान में 2-3 डिग्री की गिरावट होगी, जिससे गर्मी से राहत मिलेगी। हालांकि, आज 1 अप्रैल को मौसम साफ रहेगा।
CG Weather News : कहां-कब होगी बारिश?
2 अप्रैल को सरगुजा, जशपुर, बलरामपुर, बिलासपुर, रायपुर, दुर्ग, सुकमा, बीजापुर समेत कई जिलों में बारिश। 3 अप्रैल को कोरिया, रायपुर, बलौदाबाजार, दुर्ग, बस्तर जैसे इलाकों में अलर्ट। 4 अप्रैल को बस्तर, कांकेर, नारायणपुर, सरगुजा में बारिश की संभावना। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि दक्षिण छत्तीसगढ़ से विदर्भ और मध्य महाराष्ट्र तक एक टर्फ लाइन और साइक्लोनिक सर्कुलेशन के कारण यह बदलाव आ रहा है।
CG Weather News : तापमान में राहत, लेकिन गर्मी का रिकॉर्ड खतरा-
रायपुर में आज अधिकतम तापमान 41 डिग्री और न्यूनतम 24 डिग्री रह सकता है। सोमवार को 40.3 डिग्री के साथ रायपुर प्रदेश का सबसे गर्म शहर रहा। वहीं, अंबिकापुर में न्यूनतम तापमान 14 डिग्री रहा, जो सबसे कम है। मौसम विभाग के मुताबिक, बारिश के बाद तापमान में 2-3 डिग्री की कमी आएगी। लेकिन इस साल मार्च में ही पारा 40 डिग्री तक पहुंच गया, जिससे अप्रैल में रिकॉर्ड तोड़ गर्मी की आशंका है।
CG Weather News : लू के दिन बढ़ने का अलर्ट-
मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि अप्रैल से जून तक लू के दिनों की संख्या सामान्य से 2-4 दिन ज्यादा हो सकती है। विशेषज्ञों का मानना है कि गर्मी और लू का असर इस बार दोगुना हो सकता है। गर्मी से राहत के लिए तैयार रहें, लेकिन लू के बढ़ते खतरे को भी नजरअंदाज न करें।

