CG Suspended : लूट के मामले को मारपीट की धारा में दर्ज करने पर एएसआई निलंबित...

- Rohit banchhor
- 30 May, 2025
इस शिकायत के आधार पर पुलिस अधीक्षक ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एएसआई को निलंबित कर दिया।
CG Suspended : जांजगीर-चांपा। जिले के मुलमुला थाना में तैनात सहायक उप निरीक्षक (एएसआई) नरेंद्र डिक्सेना को लूट के मामले में लापरवाही बरतने के आरोप में निलंबित कर दिया गया है। पुलिस अधीक्षक ने 30 मई 2025 को तत्काल प्रभाव से निलंबन का आदेश जारी किया। यह कार्रवाई तब हुई जब प्रार्थी की मोबाइल और पर्स लूट की शिकायत को एएसआई ने गंभीरता से न लेते हुए सामान्य मारपीट की धारा के तहत दर्ज किया।
बता दें कि प्रार्थी ने मुलमुला थाना में मोबाइल और पैसे की लूट की घटना की शिकायत दर्ज कराई थी। लेकिन विवेचना अधिकारी एएसआई नरेंद्र डिक्सेना ने विधिसम्मत कार्रवाई करने के बजाय मामले को सामान्य मारपीट की धारा में दर्ज कर कर्तव्य में लापरवाही बरती। इस शिकायत के आधार पर पुलिस अधीक्षक ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एएसआई को निलंबित कर दिया।