CG Suspend : सरकारी स्कूल में नाबालिग छात्राओं का शारीरिक शोषण, प्रधानाचार्य सस्पेंड

- Rohit banchhor
- 21 Sep, 2025
इस घटना ने न केवल स्कूल, बल्कि पूरे सिमगा विकासखंड के कामता गांव को स्तब्ध कर दिया है।
CG Suspend : रायपुर। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार-भाटापारा जिले में एक सरकारी स्कूल से सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां प्रभारी प्रधान पाठक ने कक्षा 8वीं की दो नाबालिग छात्राओं के साथ क्रूरता से शारीरिक शोषण किया। इस घटना ने न केवल स्कूल, बल्कि पूरे सिमगा विकासखंड के कामता गांव को स्तब्ध कर दिया है।
आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़कों पर उतरकर न्याय की मांग की, जबकि प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी प्रधान पाठक को निलंबित कर दिया और उनके खिलाफ पुलिस में एफआईआर दर्ज कराई। घटना का खुलासा तब हुआ जब एक पीड़ित छात्रा के परिजनों ने शुक्रवार को थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई।
जिला शिक्षा अधिकारी संजय गुहे के विस्तृत प्रतिवेदन के आधार पर संभागीय संयुक्त संचालक शिक्षा संजीव श्रीवास्तव ने शनिवार को आरोपी प्रधान पाठक देवलाल साहू को तत्काल निलंबित करने का आदेश जारी किया।
प्रतिवेदन में खुलासा हुआ कि 30 अगस्त को एक छात्रा के साथ शोषण की घटना हुई, जिसकी जानकारी स्कूल की शिक्षिका हेमा देवांगन को थी, लेकिन उन्होंने इसे उच्चाधिकारियों तक पहुंचाने में लापरवाही बरती। इस कारण हेमा देवांगन को भी निलंबित कर दिया गया।