Breaking News
:

MP News: मुख्यमंत्री के कार्यक्रम स्थल पर हादसा, ट्रक में घुसी बोलेरो, BJP नेता के परिवार के 3 लोगों की मौत, सीएम मोहन यादव का दौरा रद्द

MP News: सीधी। Sidhi Road Accident CM Mohan Yadav Program Cancelled: मध्यप्रदेश के सीधी जिले में उस वक्त दर्दनाक हादसा हो गया, जब मुख्यमंत्री मोहन यादव के कार्यक्रम की तैयारियों के बीच एक बोलेरो ट्रक से जा टकराई। यह हादसा मुख्यमंत्री के कार्यक्रम स्थल के बाहर ही हुआ। हादसे में बीजेपी मंडल अध्यक्ष शिवकुमारी जायसवाल के परिवार के तीन सदस्यों की मौत हो गई, जबकि तीन की हालत नाजुक बनी हुई है। सभी को रीवा के संजय गांधी मेडिकल कॉलेज में भर्ती किया गया हैं। हादसे पर सीएम मोहन ने दुख जताया है। उन्होंने अपना शुक्रवार का सीधी का दौरा रद्द कर दिया है।


MP News: टेंट वाले ट्रक से टकराई बोलेरो यह हादसा सीधी-सिंगरौली नेशनल हाईवे पर गुरुवार देर रात हुआ। यहां तेज रफ्तार बोलेरो मुख्यमंत्री मोहन यादव के कार्यक्रम स्थल के बाहर खड़े ट्रक से जा टकराई। हादसा इतना भयानक था कि 3 लोगों की मौके पर की मौत हो गई। ट्रक में पीछे फंसी बोलेरो को निकालने के लिए जेसीबी की मदद ली गई।


MP News: टक्कर का शोर सुनकर लोगों ने बचाव कार्य किया और पुलिस को हादसे की सूचना दी। सभी घायलों को गंभीर हालत में अस्पताल लाया गया। बताया जा रहा है कि इस ट्रक में टेंट का सामान लदा था और यह पुल उद्घाटन समारोह की तैयारियों के लिए लाया गया था। MP News: 3 सदस्यों की मौत, 3 की हालत गंभीर हादसे में मयापुर बीजेपी मंडल अध्यक्ष शिवकुमारी जायसवाल के परिवार के तीन सदस्यों की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं 3 सदस्य गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घायलों को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां हालत गंभीर होने पर रीवा के संजय गांधी मेडिकल कॉलेज भेजा गया है।


MP News: पुलिस के अनुसार, बोलेरो जेठू गांव निवासी जगदीश जायसवाल के नाम पर रजिस्टर्ड है। उनके बेटे प्रिंस बोलेरो लेकर निकला था। रास्ते में और लोग बैठते गए और कुल 6 लोग वाहन में हो गए। हादसे में धर्मेंद्र (24), गीता उर्फ आदित्य (55) और ट्रक के पास खड़े शोएब पुत्र शाहिद खान 18 साल निवासी राहतगढ़ सागर (टेंट वाला) की मौत हो गई।


मुख्यमंत्री का दौरा रद्द, जताया गहरा शोक


दरसअल, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव शुक्रवार को सीधी का दौरा करने वाले थे। वे सीधी जिले के बहरी तहसील में सोन नदी पर बने नवनिर्मित पुल का उद्घाटन करने वाले थे। यह पुल सिंगरौली को बहरी होते हुए उत्तर प्रदेश से जोड़ता है और क्षेत्र के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाला है। कार्यक्रम की तैयारियां जोरों पर थीं, लेकिन हादसे की सूचना मिलते ही माहौल शोक में बदल गया।

Popular post

Live News

Latest post

You may also like

Subscribe Here

Enter your email address to subscribe to this website and receive notifications of new posts by email.

Join Us