CG News : रेलवे स्टेशन पर वेंडर की ट्रेन से कटकर मौत, वैध-अवैध की जांच शुरू...

- Rohit banchhor
- 28 Mar, 2025
सूत्रों के अनुसार, हादसे के वक्त विजय के पास अमूल के एक स्टॉल का वेंडिंग कार्ड भी मिला है, जिसके आधार पर वह वैध वेंडर प्रतीत होता है।
CG News : रायपुर। छत्तीसगढ़ के दुर्ग रेलवे स्टेशन (Durg Railway Station) पर एक दिल दहला देने वाला हादसा सामने आया है, जहां एक वेंडर की ट्रेन से कटकर दर्दनाक मौत हो गई। मृतक की पहचान विजय शर्मा (Vijay Sharma) के रूप में हुई है, जो पिछले 15 सालों से स्टेशन पर पानी और कोल्ड्रिंक बेचने का काम कर रहा था। सूत्रों के अनुसार, हादसे के वक्त विजय के पास अमूल के एक स्टॉल का वेंडिंग कार्ड भी मिला है, जिसके आधार पर वह वैध वेंडर प्रतीत होता है।
CG News : हालांकि, अब इस बात की जांच शुरू हो गई है कि वह वास्तव में वैध वेंडर था या अवैध रूप से काम कर रहा था। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि यह हादसा समरसता एक्सप्रेस के कारण हुआ, जब विजय प्लेटफॉर्म पर सामान बेच रहा था। लेकिन चौंकाने वाली बात यह है कि हादसे के बाद उसकी लाश को हटाने से पहले आजाद हिंद एक्सप्रेस (Azad Hind Express) भी उसके ऊपर से गुजर गई।
CG News : वहां मौजूद अन्य वेंडरों ने आरोप लगाया कि शव के ऊपर से दो ट्रेनें गुजरने के बाद ही आरपीएफ (RPF) और जीआरपी (GRP) ने मौके पर पहुंचकर पंचनामा किया और शव को हटाया। इस लापरवाही ने स्थानीय वेंडरों में आक्रोश पैदा कर दिया है। रेलवे प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है, जिसमें यह पता लगाया जाएगा कि हादसे के पीछे की वजह क्या थी और विजय का वेंडिंग कार्ड वैध था या नहीं।