CG News:दुर्ग में फिर धर्मांतरण को लेकर जमकर बवाल, बजरंग दल और मसीही समाज के लोगों के बीच झूमाझटकी

CG News: दुर्ग। छत्तीसगढ़ में धर्मांतरण का मामला थमता नहीं दिख रहा है। दुर्ग जिले में एक बार फिर धर्मांतरण के नाम पर जमकर बवाल हुआ है। हिंदूवादी संगठन और ईसाई समुदाय के बीच चल रहे गहमागहमी के बीच भीम आर्मी ने एंट्री लेकर ईसाई समुदाय का समर्थन किया है। सुबह से शाम तक मामला तनाव पूर्ण रहा। इससे पहले दुर्ग में धर्मांतरण को लेकर दो नन को गिरफ्तार किया गया था, जिसे लेकर प्रदेश में काफी हंगामा हुआ था।
CG News: मिली जानकारी के अनुसार दुर्ग जिले के पदमनाभपुर थाना क्षेत्र के मसीही समाज सदस्य के निवास पर रविवार को ईसाई समुदाय के द्वारा प्रार्थना किया जा रहा था। तब बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को इस बात की जानकारी हुई की, वहां पर धर्मांतरण का खेल चल रहा है। जिसके बाद बड़ी संख्या में बजरंगी आ धमके। इसके बाद लोग घर के सामने हनुमान चालीसा का पाठ और भजन कर अपना विरोध जताने लगे। इसे लेकर ईसाई समाज और बजरंग दल के कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए। इसके बाद पदमनाभपुर थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और पुलिस लाइन से बड़ी संख्या में फोर्स बुलावा लिया
CG News: पुलिस के जवान ईसाई समुदाय के एक व्यक्ति को गाड़ी में बिठाकर थाने ले जा रही थी। तब बजरंगियों ने जॉन से मारपीट करने की कोशिश की। बजरंगदल के कार्यकर्ताओं का आरोप था कि ईसाई समाज के लोगों ने महिला कार्यकर्ताओं के कपड़े फाड़े हैं। उनके साथ बदतमीजी की है। गहमागहमी के बीच पुलिस और बजरंगियों के बीच झूमा झटकी भी देखने को मिली। तब भीम आर्मी के लोग भी थाने पहुंचकर ईसाई समुदाय का समर्थन करते हुए नारेबाजी करने लगे। उनका कहना था कि यदि ईसाई समाज के लोगों पर पुलिस कार्यवाही कर रही है तो बजरंग दल के भी कार्यकर्ताओं के विरुद्ध कार्यवाही की जाए।
CG News: सुबह से शुरू हुआ विवाद शाम तक चलता रहा। भीम आर्मी और ईसाई समुदाय लगातार नारेबाजी करते हुए थाने के मुख्य द्वार पर अड़े रहे। भीम आर्मी के द्वारा राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की जाती रही। पुलिस ने मुचलके पर हिरासत में लिए लोगों को छोड़ दिया। मसीही समाज के साथ ही भीम आर्मी के सदस्यों ने विशेष समुदाय के लोगों को टार्गेट किए जाने का आरोप लगाया। बता दें कि इससे पहले दुर्ग रेलवे स्टेशन में दो ननों को धर्मांतरण के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। इस मामले को लेकर प्रदेश की सत्तारूढ़ पार्टी भाजपा और विपक्षी पार्टी कांग्रेस नेताओं के बीच जुबानी जंग भी हुई थी।