CG News : एसडीएम की रेड में पकड़े गए झोलाछाप डॉक्टर, दो क्लीनिक सील...
- Rohit banchhor
- 30 Jul, 2024
CG News : डोंगरगढ़। डोंगरगढ़ के साल्हेवारा से 3 किलोमीटर दूर ग्राम पंचायत आमगांव और ग्राम राजाबर में अवैध क्लीनिकों का संचालन हो रहा था।
CG News : डोंगरगढ़। डोंगरगढ़ के साल्हेवारा से 3 किलोमीटर दूर ग्राम पंचायत आमगांव और ग्राम राजाबर में अवैध क्लीनिकों का संचालन हो रहा था। सूचना मिलने पर राजस्व विभाग और पुलिस प्रशासन ने मिलकर कार्रवाई की। एसडीएम रेणुका रात्रे के नेतृत्व में की गई इस रेड में झोलाछाप डॉक्टर मन्नू सागरे और अंजू को पकड़ा गया।
CG News : बता दें कि ग्राम पंचायत आमगांव में मन्नू सागरे अवैध रूप से क्लीनिक चला रहे थे। वहीं ग्राम राजाबर में अंजू ने बिना लाइसेंस के क्लीनिक खोला हुआ था। जिससे राजस्व अधिकारी और पुलिस प्रशासन ने दोनों क्लीनिकों को सील कर दिया। साथ ही सभी दवाइयों को जब्त कर लिया गया। बताया जाता है कि गांवों में झोलाछाप डॉक्टरों की कमी नहीं है। अक्सर लोग बिना किसी चिकित्सा शिक्षा के खुद को डॉक्टर बताकर क्लीनिक खोल लेते हैं और लोगों की जान से खिलवाड़ करते हैं। आमगांव और राजाबर में ऐसे ही अवैध क्लीनिकों का संचालन हो रहा था, जिसे प्रशासन ने सफलतापूर्वक बंद किया।

