CG News : नेशनल पार्क मुठभेड़ : मारे गए 31 में से 28 नक्सलियों की पहचान, इन पर 1 करोड़ 10 लाख का था ईनाम

CG News : बीजापुर। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बस्तर संभाग में हुई नेशनल पार्क मुठभेड़ में मारे गए 31 लोगों में से 28 नक्सलियों की पहचान हो गई है। इन नक्सलियों पर कुल 1 करोड़ 10 लाख रुपये का ईनाम घोषित था। पुलिस ने मारे गए नक्सलियों की शिनाख्त के बाद यह खुलासा किया है।
CG News : मिली जानकारी के मुताबिक, मुठभेड़ में मारे गए नक्सलियों में एक DVCM, 9 ACM, 7 PPCM रैंक के और 11 पार्टी मेंबर शामिल हैं। इन नक्सलियों द्वारा अलग-अलग मुठभेड़ों में लूटे गए हथियार भी बरामद हुए हैं।
CG News : पुलिस अधीक्षक बीजापुर, डॉ. जितेन्द्र कुमार यादव ने बताया कि नेशनल पार्क एरिया में थाना फरसेगढ़ क्षेत्रांतर्गत हुई मुठभेड़ में मारे गए 31 माओवादियों में से 11 महिला और 17 पुरुष माओवादियों की पहचान पूरी हो चुकी है। मारे गए 28 माओवादियों के शव विधिवत परिजनों को सौंप दिए गए हैं।
CG News : पुलिस महानिरीक्षक बस्तर रेंज, सुन्दरराज पी. ने बताया कि मुठभेड़ में मारे गए वेस्ट बस्तर डिवीजन सचिव, डीव्हीसीएम हुंगा कर्मा उर्फ सोनकू वर्ष 1996 में माओवादी संगठन में भर्ती हुए थे और लंबे समय से सक्रिय रूप से कार्य कर रहे थे। हुंगा कर्मा के विरुद्ध जिला बीजापुर के विभिन्न थानों में हत्या, हत्या का प्रयास, डकैती, लूट, अपहरण, कैंप अटैक और पुलिस पार्टी पर हमला जैसे मामलों में 8 अपराध पंजीबद्ध हैं और 3 स्थाई वारंट लंबित हैं।