CG News : किसान की बाड़ी में घुसा तेंदुआ, वन विभाग ने शुरू किया रेस्क्यू ऑपरेशन

- Rohit banchhor
- 04 Aug, 2025
वन विभाग ने तत्काल कार्रवाई शुरू करते हुए रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया है और ग्रामीणों से सतर्कता बरतने की अपील की है।
CG News : बालोद। जिले के गुरूर क्षेत्र में रविवार देर रात को एक तेंदुआ किसान बलराम गोटी की बाड़ी में घुस गया, जिसके कारण कंकालिन गांव और आसपास के इलाकों में हड़कंप मच गया। तेंदुआ मुर्गी पालन बाड़ी में मुर्गियों का शिकार करने के इरादे से आया था, लेकिन वह बाड़ी में लगे तारों में फंस गया। वन विभाग ने तत्काल कार्रवाई शुरू करते हुए रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया है और ग्रामीणों से सतर्कता बरतने की अपील की है।
घटना कंकालिन गांव की है, जहां किसान बलराम गोटी अपनी बाड़ी में मुर्गी पालन करते हैं। रविवार देर रात एक तेंदुआ जंगल से निकलकर उनकी बाड़ी में घुस आया। बताया जा रहा है कि तेंदुआ मुर्गियों का शिकार करने की कोशिश में था, लेकिन बाड़ी में लगे तारों में फंस गया। इससे तेंदुए की गतिविधियां सीमित हो गईं, लेकिन इस घटना ने स्थानीय ग्रामीणों में दहशत फैला दी। स्थानीय लोगों ने तुरंत वन विभाग को सूचना दी, जिसके बाद विभाग की एक टीम मौके पर पहुंची।
सूचना मिलते ही बालोद वन विभाग की टीम ने तत्काल कार्रवाई शुरू की। तेंदुए को सुरक्षित पकड़ने के लिए रायपुर से विशेषज्ञों की एक टीम और पिंजरे की व्यवस्था की जा रही है। वन विभाग ने बताया कि पिंजरे के पहुंचने के बाद तेंदुए को सावधानीपूर्वक पकड़ा जाएगा और उसे जंगल के किसी सुरक्षित स्थान पर छोड़ा जाएगा।