CG News: छत्तीसगढ़ के डॉ. विमल अग्रवाल ने रचा इतिहास, AO Spine की प्रतिष्ठित फेलोशिप के लिए चयन, जर्मनी में लेंगे प्रशिक्षण

CG News: रायपुर: छत्तीसगढ़ के जिला सक्ती के छोटे से गांव किरारी के सुपुत्र डॉ. विमल अग्रवाल ने एक बार फिर प्रदेश का नाम वैश्विक पटल पर रोशन किया है। उन्हें दुनिया की सबसे प्रतिष्ठित स्पाइन सर्जरी संस्था AO Spine की फेलोशिप के लिए चुना गया है। यह सम्मान पूरे भारत से केवल कुछ चुनिंदा सर्जनों को मिलता है, और इस सूची में डॉ. अग्रवाल का नाम शामिल होना छत्तीसगढ़ के लिए गर्व का विषय है। इस फेलोशिप के तहत वे जल्द ही जर्मनी (यूरोप) जाकर विश्व की अत्याधुनिक स्पाइन सर्जरी तकनीकों का प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे।
CG News: साधारण शुरुआत से असाधारण उपलब्धि
डॉ. विमल अग्रवाल की कहानी किसी प्रेरणा से कम नहीं है। किरारी गांव के साधारण परिवेश में जन्मे और हिंदी माध्यम स्कूल से पढ़ाई शुरू करने वाले डॉ. अग्रवाल ने कई चुनौतियों का सामना करते हुए यह मुकाम हासिल किया। उनकी शैक्षणिक यात्रा इस प्रकार है:
एमबीबीएस: एनकेपी साल्वे मेडिकल कॉलेज,
नागपुर डिप्लोमा इन ऑर्थोपेडिक्स: पं. जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज,
रायपुर एम.एस. ऑर्थोपेडिक्स: जेएसएस मेडिकल कॉलेज,
मैसूरु एफ.एन.बी. स्पाइन सर्जरी: सर गंगाराम हॉस्पिटल, नई दिल्ली
सीमित संसाधनों के बावजूद उन्होंने मेहनत और लगन से अपने सपनों को साकार किया।
CG News: काशी स्पाइन हॉस्पिटल: मध्य भारत का गौरव
डॉ. अग्रवाल ने रायपुर में काशी स्पाइन हॉस्पिटल की स्थापना की, जो मध्य भारत का पहला विशेष स्पाइन सर्जरी अस्पताल है। इस अस्पताल की उपलब्धियां उल्लेखनीय हैं:
हजारों मरीजों को परामर्श और सैकड़ों जटिल स्पाइन सर्जरी सफलतापूर्वक पूरी की गईं।
छत्तीसगढ़ का एकमात्र अस्पताल जहां एडवांस्ड स्पाइनल नेविगेशन सिस्टम जैसी विश्वस्तरीय तकनीक उपलब्ध है।
छत्तीसगढ़ के साथ-साथ ओडिशा, झारखंड, महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश से भी मरीज यहां इलाज के लिए आते हैं।
CG News: AO Spine फेलोशिप: वैश्विक मंच पर उपलब्धि
AO Spine फेलोशिप विश्व में स्पाइन सर्जरी के क्षेत्र में सर्वोच्च प्रशिक्षण कार्यक्रम माना जाता है। इस फेलोशिप के तहत डॉ. अग्रवाल जर्मनी में निम्नलिखित अत्याधुनिक तकनीकों का प्रशिक्षण लेंगे:
रोबोटिक स्पाइन सर्जरी
नेविगेशन आधारित सर्जरी
स्पाइन एंडोस्कोपी
मिनिमली इनवेसिव स्पाइन तकनीक
जर्मनी से प्राप्त यह प्रशिक्षण न केवल डॉ. अग्रवाल की विशेषज्ञता को और निखारेगा, बल्कि छत्तीसगढ़ के मरीजों को भी विश्वस्तरीय उपचार उपलब्ध कराएगा। इससे मरीजों को दिल्ली, मुंबई या विदेश जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी।
CG News: डॉ. अग्रवाल का प्रेरणादायी संदेश
डॉ. विमल अग्रवाल ने अपनी उपलब्धि पर कहा, "मैं किरारी की उस मिट्टी का बेटा हूं, जहां मैंने मेहनत और सपनों का महत्व सीखा। मेरे माता-पिता, गुरुजनों और छत्तीसगढ़ की धरती ने मुझे यह मुकाम हासिल करने की ताकत दी। AO Spine फेलोशिप में चयन मेरे लिए केवल व्यक्तिगत उपलब्धि नहीं, बल्कि मेरे गांव, जिला सक्ती और पूरे छत्तीसगढ़ का गौरव है। मेरा लक्ष्य है कि छत्तीसगढ़ के मरीजों को विश्वस्तरीय स्पाइन उपचार अपने ही राज्य में मिले। यह मेरा संकल्प और मेरी साधना है।"
CG News: छत्तीसगढ़ का बढ़ा मान
डॉ. अग्रवाल की इस उपलब्धि ने न केवल छत्तीसगढ़, बल्कि पूरे भारत को गौरवान्वित किया है। उनकी यह यात्रा साबित करती है कि मेहनत, लगन और सच्चे इरादों के साथ कोई भी सपना असंभव नहीं है।