Create your Account
CG Crime : ATS की सख्त कार्रवाई, बांग्लादेशी घुसपैठियों के फर्जी पासपोर्ट रद्द, मास्टरमाइंड शेख अली फरार...


CG Crime : रायपुर। छत्तीसगढ़ की एंटी टेररिस्ट स्क्वाड (ATS) ने फर्जी दस्तावेजों के जाल में फंसे तीन बांग्लादेशी घुसपैठियों के खिलाफ कड़ा एक्शन लिया है। इन तीनों भाइयों - मोहम्मद इस्माइल (27), शेख अकबर (23) और शेख साजन (22) के भारतीय पासपोर्ट को रद्द कर दिया गया है। साथ ही, उनके फर्जी आधार कार्ड और वोटर आईडी को भी अमान्य करने के लिए संबंधित विभागों को पत्र लिखा गया है। ये तीनों 8 फरवरी को रायपुर से मुंबई एयरपोर्ट पहुंचे थे, जहां से वे इराक भागने की योजना बना रहे थे, लेकिन ATS ने सही वक्त पर दबिश देकर उन्हें धर दबोचा।
CG Crime : फर्जी दस्तावेजों का काला कारोबार, मास्टरमाइंड की तलाश जारी-
ATS की गहन जांच में एक चौंकाने वाला खुलासा हुआ कि यह पूरा खेल एक संगठित गिरोह का हिस्सा था, जिसका सरगना शेख अली है। शेख अली ने रायपुर के चॉइस सेंटर संचालक मोहम्मद आरिफ के साथ मिलकर इन घुसपैठियों के लिए फर्जी दस्तावेज तैयार किए थे। यह गिरोह बांग्लादेशी नागरिकों को भारतीय पहचान दिलाने और उन्हें खाड़ी देशों में भेजने का गोरखधंधा चला रहा था। जांच में यह भी पता चला कि शेख अली अब फरार हो चुका है और संदेह है कि वह बांग्लादेश भाग गया हो। छत्तीसगढ़ पुलिस ने उसकी तलाश में बांग्लादेश बॉर्डर तक छापेमारी की, लेकिन वह अभी तक पुलिस की पकड़ से बाहर है।
CG Crime : 2017 से चल रहा था घुसपैठ का खेल-
ATS ने अपनी पड़ताल में पाया कि यह गिरोह 2017 से सक्रिय था और फर्जी दस्तावेजों के जरिए बांग्लादेशी नागरिकों को पहले भारतीय नागरिकता का जामा पहनाता था, फिर उन्हें विदेश भेजता था। मोहम्मद आरिफ इस नेटवर्क का अहम कड़ी था, जो मोटी रकम लेकर आधार कार्ड, वोटर आईडी और पासपोर्ट जैसे दस्तावेज तैयार करता था। ATS को आशंका है कि इस गिरोह की मदद से कई अन्य बांग्लादेशी घुसपैठिए अभी भी भारत में छिपे हो सकते हैं और फर्जी पहचान के सहारे देश से बाहर जाने की साजिश रच रहे हैं। आने वाले दिनों में इस मामले में बड़े खुलासों की संभावना जताई जा रही है।
Related Posts
More News:
- 1. पूर्व प्रधानमंत्री अब्दुल्ला अहमद बदावी का 85 वर्ष की आयु में निधन
- 2. Raipur Crime News: रायपुर में दिनदहाड़े चाकूबाजी: नशे के विवाद में युवक की हत्या, आरोपी गिरफ्तार
- 3. Korba Accident: तेज रफ्तार कार गड्ढे में गिरी, आग लगने से चालक की जिंदा जलकर मौत
- 4. IPL 2025 RCB vs DC : फिलिप साल्ट की विस्फोटक शुरुआत, टिम डेविड की फिनिशिंग ने दिल्ली को दिया 164 का लक्ष्य
Leave a Comment
Your email address will not be published. Required fields are marked *
Popular post
Live News
Latest post
You may also like
Subscribe Here
Enter your email address to subscribe to this website and receive notifications of new posts by email.