CG Crime : अंतर्राज्यीय गौ तस्कर गिरफ्तार, मवेशियों से लोड ट्रक जब्त...
- Rohit banchhor
- 06 Aug, 2024
CG Crime : रजनीश सिंह, मुंगेली। जिला पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर पथरिया मोड़ के पास मवेशियों को ट्रक में भरकर कत्लखाना लेकर जाते अंतर्राज्यीय तस्कर को गिरफ्तार किया है।
CG Crime : रजनीश सिंह, मुंगेली। जिला पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर पथरिया मोड़ के पास मवेशियों को ट्रक में भरकर कत्लखाना लेकर जाते अंतर्राज्यीय तस्कर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के पास से 13 मवेशियों से भरी ट्रक को जब्त किया है। बता दें कि प्रार्थी बादल पात्रे 31 वर्ष निवासी ग्राम पथरिया थाना पथरिया जिला मुंगेली द्वारा बीती रात 1 बजे थाना में सूचना दिया गया कि पथरिया मोड के आसपास के मेन रोड में ट्रक में कुछ व्यक्ति गाय बछडा को ट्रक में लोड कर रहे है।
CG Crime : सुचना प्राप्त होते ही थाना से टीम रवाना कर रायपुर रोड एवं संबलपुर रोड में नाकेबंदी किया गया। इसी दौरान रात्री करीब 1 बजे बादल पात्रे के द्वारा मवेशी गाडी को पीछा कर एवं रोककर पुछने पर मवेशी लोड करने वाले भागने लगे और ट्रक चालक ट्रक को, फिर से स्टार्ट कर भटगांव सें पथरिया से होते हुए रायपुर की ओर भागने लगा। तभी पुलिस के सहयोग से मवेशी ट्रक को पुनः रोक लिया गया। बाद में पूछताछ करने पर चालक ने अपना नाम देवराज भौर्य 26 वर्ष निवासी अम्बागढ चौकी जिला राजनांदगांव का बताया।
CG Crime : इसके बाद पुलिस स्टाफ द्वारा आरोपी डाईवर एवं मवेशी भरे ट्रक को थाना परिसर सिटी कोतवाली मुंगेली में लाया गया और प्रार्थी बादल पात्रे के लिखित आवेदन पत्र के आधार पर ट्रक चालक देवराज भौर्य, ट्रक वाहन मालिक राकेश जसपाल निवासी इंदौर हाल मुकाम रायपुर, सहयोगी रिंकु साहू, भरत, निवासी रायपुर, रमेश्वर सतनामी बेलखुरी पथरिया, विकास बंजारा भथरी के विरूद्ध, अपराध कामय कर जांच में लिया गया है। आरोपी डाईवर देवराज भौर्य को न्यायिक रिमाण्ड प्राप्त कर जेल दाखिल किया जा रहा है।
CG Crime : वहीं ट्रक में तलाशी के दौरान 13 मवेशी मिले, जिसमें एक मृत पाया गया। आरोपी रामेश्वर सतनामी एवं विकास बंजारा की पता तलाश हेतु टीम गठित कर सहायक उपनिरीक्षक मोहन लाल सोनी प्रधान आरक्षक चंदकुमार भोज आरक्षक को टीम गठित कर पथरिया की ओर उक्त दोनो अरोपी की पता तलाश हेतु रवाना किया गया।

