CG Crime : लकवा से पीड़ित मां ने बेटी को बचाने की कोशिश की, सनकी प्रेमी ने रॉड से पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट...

CG Crime : कवर्धा। जिले में एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक कथित प्रेमी ने अपनी प्रेमिका की मां को रॉड से पीट-पीटकर मार डाला। घटना की वजह सिर्फ इतनी थी कि मां ने अपनी बेटी को प्रेमी की मारपीट से बचाने की कोशिश की थी। मृतिका महिला लकवा (पैरालिसिस) से पीड़ित थी और अपनी बेटी के साथ रहती थी।
CG Crime : बता दें कि घटना भोरमदेव रोड के पास 132 केवी क्षेत्र में हुई। आरोपी कासिम खान उर्फ सोनू मक्खी, जो कथित तौर पर युवती के प्रेमी थे, शराब पीकर उसके घर पहुंचे और उससे झगड़ा करने लगे। इस दौरान उन्होंने युवती को मारपीट शुरू कर दी। जब युवती की मां बिंदिया बाई ने बीच-बचाव करने की कोशिश की, तो आरोपी ने उन पर भी हमला कर दिया। कासिम ने रॉड से बिंदिया बाई को बेरहमी से पीटा, जिससे उनकी मौत हो गई।
CG Crime : घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और एफएसएल की टीम मौके पर पहुंची। मृतिका के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया और आरोपी कासिम को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस के अनुसार, कासिम पहले भी शराब पीकर युवती के साथ हिंसक व्यवहार कर चुका था। इस बार उसकी हिंसा ने एक निर्दाेष महिला की जान ले ली।