बागमती नदी में नाव पलटी, 2 की मौत, SDRF की टीम कर रही रेस्क्यू
UP News : मुजफ्फरपुर। बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के औराई प्रखंड में एक बड़ा हादसा हुआ है। बागमती नदी में चारा लाने गए कुछ ग्रामीणों की नाव पलटने से 2 लोगों की मौत हो गई। घटना सरहचिया पंचायत के फतेपुर गांव की है, जहां कुल 10 लोग नाव पर सवार थे। यह लोग अपने मवेशियों के लिए नदी के दूसरी ओर से चारा लाने जा रहे थे, तभी नाव अनियंत्रित होकर पलट गई।
UP News : घटना के बाद से इलाके में हड़कंप मच गया है। नाव पर सवार 9 लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया है, लेकिन 2 लोग नदी में डूब गए, जिनके शव बरामद हो चुके हैं। स्थानीय गोताखोर और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंचकर बाकी लोगों की तलाश में जुटी है।
UP News : रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
घटना की सूचना मिलते ही एसडीआरएफ की टीम तुरंत कार्रवाई में लग गई। कुछ लोगों का रेस्क्यू कर लिया गया है, जबकि कुछ लोग अभी भी लापता बताए जा रहे हैं। प्रशासन ने लोगों से नदी के आस-पास न जाने की अपील की है, और स्थिति पर निगरानी रखी जा रही है।

