बिलासपुर-बीकानेर एक्सप्रेस में लगी भीषण आग, शार्ट सर्किट की आशंका, रेलवे ने शुरू की जांच...

- Rohit banchhor
- 06 Apr, 2025
गनीमत रही कि गार्ड की सजगता से बड़ा हादसा टल गया और ट्रेन को तराना स्टेशन पर रोककर स्थिति को संभाला गया।
MP News : उज्जैन। मध्य प्रदेश के उज्जैन से गुजर रही बिलासपुर-बीकानेर एक्सप्रेस ट्रेन में रविवार सुबह उस वक्त हड़कंप मच गया, जब अचानक इसके एक कोच में भीषण आग भड़क उठी। ट्रेन की एसएलआर बोगी से उठी आग की लपटें आसमान छूने लगीं, जिससे यात्रियों में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। गनीमत रही कि गार्ड की सजगता से बड़ा हादसा टल गया और ट्रेन को तराना स्टेशन पर रोककर स्थिति को संभाला गया।
MP News : रेलवे के मुताबिक, आग ट्रेन के जेनरेटर कोच में लगी थी। सूचना मिलते ही रेलवे कर्मियों और स्थानीय लोगों ने मिलकर आग पर काबू पाया। राहत की बात यह रही कि इस हादसे में किसी भी यात्री की जान नहीं गई। आग वाले कोच को अलग करने के बाद ट्रेन को आगे के सफर के लिए रवाना कर दिया गया। रेलवे पीआरओ खेमराज मीणा ने बताया कि प्रारंभिक जांच में शार्ट सर्किट को आग की वजह माना जा रहा है, लेकिन पूरी सच्चाई जांच के बाद ही सामने आएगी।
MP News : लोगों की मदद से बुझी आग, वायरल हुए वीडियो-
हादसे के दौरान रेलवे कर्मियों के साथ-साथ आसपास के लोगों ने भी आग बुझाने में हाथ बटाया। तराना स्टेशन पर ट्रेन रुकते ही कोच को खाली कराया गया और आग को बुझाने का काम शुरू हुआ। सोशल मीडिया पर इस घटना के वीडियो तेजी से वायरल हो रहे हैं, जिसमें आग की ऊंची लपटें और धुएं का गुबार साफ दिखाई दे रहा है। यात्रियों की सांसें उस वक्त थम गईं, जब आग तेजी से फैलने लगी थी।
MP News : रेलवे की जांच शुरू, सवालों के घेरे में सुरक्षा-
रेलवे ने इस हादसे को गंभीरता से लेते हुए तत्काल जांच के आदेश दिए हैं। अधिकारियों का कहना है कि आग की वजह और सुरक्षा में हुई चूक का पता लगाया जाएगा। हालांकि, आग पर काबू पा लिया गया है।