Breaking News
Download App
:

गुजरात ATS और NCB का बड़ा ऑपरेशन, 700 KG ड्रग्स के साथ 8 विदेशी गिरफ्तार...

Gujarat News

इस कार्रवाई में 8 विदेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया गया है, जो खुद को ईरानी बता रहे हैं।

Gujarat News : नई दिल्ली। गुजरात के पोरबंदर में गुजरात ATS और NCB ने मिलकर ड्रग्स के खिलाफ एक बड़े अभियान को अंजाम दिया। समंदर के बीचो-बीच रात भर चले इस ऑपरेशन में 700 किलोग्राम मेथामफेटामिन (Methamphetamine) की खेप बरामद की गई। यह ड्रग्स ईरान से आई एक नाव के जरिए भारतीय जलक्षेत्र में लाई जा रही थी। इस कार्रवाई में 8 विदेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया गया है, जो खुद को ईरानी बता रहे हैं।


Gujarat News : अधिकारियों के मुताबिक, ईरानी बोट भारतीय समुद्री सीमा में दाखिल होते ही IMBL (International Maritime Boundary Line) के रडार में आ गई। इसके बाद गुजरात एटीएस, एनसीबी और नौसेना ने संयुक्त अभियान चलाकर इस नाव को घेर लिया। नाव की तलाशी के दौरान भारी मात्रा में 700 किलोग्राम मेथ ड्रग्स बरामद की गई। अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत अरबों रुपये बताई जा रही है। इस ऑपरेशन के दौरान ईरान से जुड़े आठ विदेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया गया है। फिलहाल एनसीबी और एटीएस की टीमें इनसे पूछताछ कर रही हैं। प्रारंभिक जांच में यह पता चला है कि यह खेप भारतीय तटीय इलाकों में ड्रग्स सप्लाई के लिए लाई जा रही थी।


Gujarat News : ड्रग्स की खेप का नेटवर्क और जांच-

गुजरात एटीएस और एनसीबी यह पता लगाने की कोशिश कर रही हैं कि इन ड्रग्स की खेप कहां डिलीवर होनी थी और इसके पीछे कौन सा नेटवर्क काम कर रहा है। गिरफ्तार आरोपियों से जुड़े सभी लिंक और ड्रग्स सिंडिकेट का पता लगाने के लिए गहन जांच जारी है। एनसीबी की टीम गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ कर रही है। ड्रग्स तस्करी के इस मामले के पीछे के मास्टरमाइंड का पता लगाने के लिए जांच को और गहराई से किया जा रहा है। पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां अब इस मामले को अंतरराष्ट्रीय ड्रग्स तस्करी नेटवर्क से जोड़कर देख रही हैं।

Popular post

Latest post

You may also like

Subscribe Here

Enter your email address to subscribe to this website and receive notifications of new posts by email.

Join Us