झोलाछाप डॉक्टरों पर बड़ी कार्रवाई, 3 क्लीनिक सील, एलोपैथी दवाइयां जब्त, मरीजों से लूट का खुलासा

- Rohit banchhor
- 15 Apr, 2025
इस कार्रवाई से इलाके के झोलाछाप डॉक्टरों में हड़कंप मच गया और कई ने अपनी दुकानें बंद कर फरार हो गए।
MP News : देवरी कला। मध्य प्रदेश के सागर जिले में फर्जी और झोलाछाप डॉक्टरों के खिलाफ प्रशासन ने कड़ा कदम उठाया है। कलेक्टर संदीप जी आर के निर्देश पर मंगलवार को देवरी कला के बस स्टैंड और झुनकू पंचायत के संजय नगर में तीन क्लीनिकों पर छापेमारी कर इन्हें सील कर दिया गया। इस कार्रवाई से इलाके के झोलाछाप डॉक्टरों में हड़कंप मच गया और कई ने अपनी दुकानें बंद कर फरार हो गए।
MP News : बस स्टैंड पर बंगाली डॉक्टर का क्लीनिक सील-
प्रशासन और पुलिस की संयुक्त टीम ने सबसे पहले बस स्टैंड पर संचालित फर्जी बंगाली डॉक्टर समीर विश्वास के क्लीनिक पर छापा मारा। नायाब तहसीलदार चंद्रभान दीवान, मेडिकल ऑफिसर डॉ. पराग, और डॉ. अवधेश लोधी की अगुवाई में पहुंची टीम को क्लीनिक में डॉक्टर समीर विश्वास गायब मिले, जबकि उनका कंपाउंडर अधिकारियों को देखकर भाग खड़ा हुआ। जांच में क्लीनिक से एलोपैथी दवाइयां, एंटीबायोटिक्स, और सर्जरी में इस्तेमाल होने वाले एनेस्थीसिया इंजेक्शन जब्त किए गए, जो केवल विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा उपयोग किए जा सकते हैं। डॉ. अवधेश लोधी ने बताया कि क्लीनिक में इलेक्ट्रो होम्योपैथी का सर्टिफिकेट लगा था, लेकिन समीर विश्वास बिना वैध दस्तावेजों के एलोपैथी दवाइयों से इलाज कर रहे थे। यह गंभीर उल्लंघन है, क्योंकि ऐसी दवाइयां गलत इस्तेमाल से मरीजों की जान को खतरा हो सकता है।
MP News : मरीजों से लूट का सनसनीखेज खुलासा-
छापेमारी के दौरान क्लीनिक में ग्राम मानेगांव की एक महिला मरीज आरती दांगी अपने पति के साथ इलाज कराने आई थी। आरती ने बताया कि सुबह 9 बजे से वह क्लीनिक में थीं, जहां कंपाउंडर ने बिना डॉक्टर की मौजूदगी के तीन बोतल चढ़ा दीं और 1800 रुपये वसूल लिए। इसके बावजूद उनकी हालत में कोई सुधार नहीं हुआ। रोते हुए आरती ने कहा कि उनके पति मजदूरी करते हैं और इलाज के लिए 25 किलो चना बेचकर पैसे जुटाए थे, लेकिन क्लीनिक में उनकी लूट कर दी गई।
MP News : संजय नगर में दो और क्लीनिक सील-
बस स्टैंड के बाद टीम ने झुनकू पंचायत के संजय नगर में झोलाछाप डॉक्टरों सी. पटेल और दामोदर पटेल के गुरुदत्त क्लीनिक पर छापा मारा। यहां भी एलोपैथी दवाइयां बरामद हुईं, जिनके लिए कोई वैध दस्तावेज नहीं मिले। टीम ने पंचनामा कार्रवाई कर दोनों क्लीनिकों को सील कर दिया। इस कार्रवाई में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से गोविंद बरदिया, आरक्षक राजीव तोमर, और मनोहर सिंह मौजूद रहे।
MP News : कलेक्टर के निर्देश पर अभियान तेज-
नायाब तहसीलदार चंद्रभान दीवान ने बताया कि कलेक्टर संदीप जी आर ने फर्जी और झोलाछाप डॉक्टरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। अवैध रूप से संचालित क्लीनिकों को सील करने के साथ ही दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। कलेक्टर ने हाल ही में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) और अस्पताल संचालकों के साथ बैठक कर इस अभियान को और तेज करने की बात कही थी।
MP News : झोलाछाप डॉक्टरों में दहशत-
इस कार्रवाई के बाद देवरी कला में झोलाछाप डॉक्टरों के बीच खलबली मच गई है। कई अवैध क्लीनिक संचालकों ने अपनी दुकानें बंद कर दीं और फरार हो गए। स्थानीय लोगों ने प्रशासन की इस कार्रवाई की सराहना की है, लेकिन साथ ही मांग की है कि ऐसे फर्जी डॉक्टरों पर स्थायी रोक लगाई जाए ताकि मरीजों की जान और पैसे दोनों सुरक्षित रहें।