Andre Russell: T20I से रिटायर हुए वेस्टइंडीज के धाकड़ ऑलराउंडर, इंटरनेशनल क्रिकेट में नहीं दिखेगा 'Russell Muscle'

- VP B
- 23 Jul, 2025
वेस्टइंडीज के स्टार ऑलराउंडर आंद्रे रसेल ने टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है। लंबे समय तक अपनी विस्फोटक बल्लेबाज़ी और मैच विनिंग परफॉर्मेंस से दुनियाभर के क्रिकेट फैंस को रोमांचित करने वाले रसेल अब इंटरनेशनल क्रिकेट में नजर नहीं आएंगे। उनके इस फैसले के बाद क्रिकेट जगत में भावनात्मक माहौल है।
Andre Russell: जमैका/मुंबई: वेस्टइंडीज के आक्रामक ऑलराउंडर आंद्रे रसेल ने इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया है। 37 साल के इस धुरंधर ने अपने करियर का आखिरी दो मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 मैचों में खेला, जो उनके घरेलू मैदान सबीना पार्क में हुए। भले ही इस सीरीज में रसेल का बल्ला और गेंद ज्यादा कमाल न कर सके, लेकिन उनकी 'रसेल मसल' और 'रसेल पावर' वाली पहचान ने क्रिकेट फैंस के दिलों में गहरी छाप छोड़ी। जो अब इंटरनेशनल मैचों में दिखाई नहीं देगी।
रसेल का इंटरनेशनल रिकॉर्ड
रसेल ने आखिरी टी20 में 15 गेंदों पर 36 रन ठोके, जिसमें दो चौके और चार गगनचुंबी छक्के जड़े। गेंदबाजी में उन्होंने एक ओवर में 16 रन दिए। पहले टी20 में वे 8 रन बना सके और दो ओवर में 37 रन लुटाए। दोनों मैचों में ऑस्ट्रेलिया ने बाजी मारी और पांच मैचों की सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली। रसेल ने वेस्टइंडीज के लिए एक टेस्ट, 56 वनडे और 86 टी20 खेले। वनडे में 27.91 की औसत और 130.23 के स्ट्राइक रेट से 1034 रन बनाए, जिसमें नाबाद 92 रन उनका बेस्ट स्कोर रहा। गेंदबाजी में उन्होंने 70 विकेट झटके। टी20 में 163.80 के स्ट्राइक रेट से 1122 रन और 64 विकेट उनके नाम हैं।
लीग्स क्रिकेट में रसेल का जलवा
रसेल 2012 और 2016 में टी20 विश्व कप जीतने वाली वेस्टइंडीज टीम का हिस्सा थे। लेकिन उनका असली जलवा टी20 लीग्स में दिखा। दुनिया भर की लीग्स में उन्होंने 563 मैचों में 9360 रन बनाए, जिसमें दो शतक और 33 अर्धशतक शामिल हैं। उनका बेस्ट स्कोर नाबाद 121 रहा। गेंदबाजी में 485 विकेट उनके नाम हैं। रसेल अब भी टी20 लीग्स में खेलते रहेंगे।
वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड ने ट्वीट कर कहा, "शुक्रिया ड्रे रस! दो बार टी20 विश्व कप चैंपियन बनने से लेकर 15 साल तक मैदान पर तुमने पूरे जोश और गर्व से खेला। वेस्टइंडीज तुम्हें सलाम करता है!" रसेल ने कहा, "वेस्टइंडीज के लिए खेलना मेरे लिए गर्व की बात है। बचपन में मैंने कभी नहीं सोचा था कि इस मुकाम तक पहुंचूंगा। क्रिकेट से प्यार ने मुझे बेहतर बनाया और मरून जर्सी में अपनी छाप छोड़ने का मौका दिया।"
रसेल का ये रिकॉर्ड टूटना मुश्किल
रसेल का एक रिकॉर्ड ऐसा है, जो शायद ही टूटे। 2011 में भारत के खिलाफ वनडे में उन्होंने नौवें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए नाबाद 92 रन बनाए। 64 गेंदों में 8 चौके और 5 छक्कों के साथ उनका स्ट्राइक रेट 143.75 रहा। यह वनडे में नौवें या उससे नीचे बल्लेबाजी करने वाले किसी भी खिलाड़ी का सर्वश्रेष्ठ स्कोर है। वनडे में उनका 130.22 का स्ट्राइक रेट भी सबसे बेहतर है, जो ग्लेन मैक्सवेल (126.70) से भी आगे है।
रसेल ने क्या कहा?
रसेल ने कहा, 'मुझे वेस्टइंडीज के लिए खेलना पसंद है और मुझे अपने परिवार और दोस्तों के सामने घर पर खेलना पसंद है, जहां मुझे अपनी प्रतिभा दिखाने और उच्च गुणवत्ता वाले प्रदर्शन करने का मौका मिलता है। मैं कैरेबियाई देशों से आने वाली अगली पीढ़ी के क्रिकेटरों के लिए रोल मॉडल बनकर अपने अंतरराष्ट्रीय करियर का उच्च अंत करना चाहता हूं।' रसेल ने भारत और श्रीलंका की मेजबानी में फरवरी 2026 में होने वाले अगले आईसीसी टी20 विश्व कप से महज सात महीने पहले संन्यास लिया है। रसेल हाल के दिनों में वेस्टइंडीज की दूसरी हाई-प्रोफाइल रिटायरमेंट है। हाल ही में टीम के युवा बल्लेबाज निकोलस पूरन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लिया था। उन्होंने 29 साल की उम्र में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया।