Amit Shah : अमित शाह का अज्ञातवास और बस्तर में गृहमंत्री की सीक्रेट मीटिंग का रहस्य...
- Rohit banchhor
- 12 Dec, 2024
यहां से वह मेफेयर रिजॉर्ट, नवा रायपुर रवाना होंगे, जहां वह रात का विश्राम करेंगे।
Amit Shah : रायपुर। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 14 दिसंबर को छत्तीसगढ़ के तीन दिवसीय दौरे पर आ रहे हैं। इस दौरे के दौरान उनके कार्यक्रमों में कुछ अहम और दिलचस्प पहलू शामिल हैं, जिनमें उनका अज्ञातवास भी शामिल है। अमित शाह 14 दिसंबर को रात 11.10 बजे रायपुर के स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे। यहां से वह मेफेयर रिजॉर्ट, नवा रायपुर रवाना होंगे, जहां वह रात का विश्राम करेंगे।
Amit Shah : 15 दिसंबर के कार्यक्रम में अहम बैठकें और समारोह-
15 दिसंबर को अमित शाह का दिन बेहद व्यस्त रहेगा। वह सुबह 11.00 बजे पुलिस ग्राउंड, रायपुर में राष्ट्रपति पुलिस कलर्स अवार्ड में शामिल होंगे, जहां वह पुलिस अधिकारियों को सम्मानित करेंगे। इसके बाद, दोपहर पौने दो बजे वे रायपुर एयरपोर्ट से जगदलपुर के लिए उड़ान भरेंगे। दोपहर 2.50 बजे वह इंदिरा प्रियदर्शनी खेल मैदान में बस्तर ओलंपिक के समापन समारोह में हिस्सा लेंगे और सुरक्षा बलों के अधिकारियों तथा जवानों के साथ नक्सल अभियान की समीक्षा करेंगे। इसके बाद शाम 5.15 बजे वह भा.ज.पा कार्यकर्ताओं से मिलेंगे, और उसी शाम को रिजॉर्ट में रात्रि विश्राम करेंगे।
Amit Shah : 16 दिसंबर को अज्ञातवास और गुप्त मीटिंग-
अमित शाह 16 दिसंबर को सुबह 10.30 से 11.15 बजे तक अमर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे और शहीद परिवारों तथा वामपंथी उग्रवादी हिंसा में मारे गए व्यक्तियों के परिजनों से मुलाकात करेंगे। इसके बाद, सुबह साढ़े ग्यारह बजे से उनका अज्ञातवास शुरू होगा। वह इस दौरान एक गुप्त मीटिंग में शामिल होंगे, जो दोपहर 12.30 से 2.00 बजे तक चलेगी। यह बैठक सुरक्षा और नक्सल प्रभावित क्षेत्रों से जुड़ी महत्वपूर्ण चर्चाओं से संबंधित हो सकती है।
Amit Shah : दोपहर 3.00 बजे अमित शाह जगदलपुर से रायपुर लौटेंगे और शाम 4.00 बजे तक वापस मेफेयर रिजॉर्ट पहुंचेंगे। यहां वह सुरक्षा समीक्षा बैठक में शामिल होंगे, जो शाम 4.15 से 5.45 बजे तक चलेगी। इसके बाद, शाम 6.00 बजे वह रायपुर एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे।