बस्तर में ACB और EOW की दबिश, सहायक आयुक्त व DFO के घर पर छापा

जगदलपुर: बस्तर संभाग में रविवार सुबह एक बड़ी कार्रवाई ने हलचल मचा दी। एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) और आर्थिक अपराध अन्वेषण शाखा (EOW) की संयुक्त टीमों ने बीजापुर और सुकमा जिलों में ताबड़तोड़ छापेमारी शुरू की। यह ऑपरेशन सुबह 7 बजे से चल रहा है और कई बड़े अधिकारियों व कारोबारियों के ठिकानों को निशाना बनाया गया है। रायपुर से विशेष रूप से पहुंची जांच टीमों की इस कार्रवाई से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है।
बीजापुर में सहायक आयुक्त निशाने पर
ACB की टीम ने बीजापुर के सहायक आयुक्त आनंद सिंह के आवास पर सुबह दबिश दी। उनके जगदलपुर के धरमपुरा स्थित मकान में तलाशी अभियान चलाया गया। इसके साथ ही उनके दो रिश्तेदारों के घरों, एक बैलाडिला और दूसरा धरमपुरा में, भी जांच टीम ने छापा मारा। अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि तलाशी में क्या-क्या बरामद हुआ, लेकिन सूत्रों के अनुसार महत्वपूर्ण दस्तावेजों की छानबीन जारी है।
सुकमा में डीएफओ और कारोबारियों के ठिकानों पर छापे
सुकमा जिले में भी ACB और EOW की टीमें सक्रिय हैं। यहां निलंबित डीएफओ अशोक पटेल के साथ-साथ कई कारोबारियों के ठिकानों पर छापेमारी की गई। कोंटा और छिंदगढ़ ब्लॉक में जांच टीमों ने कई जगहों पर दबिश दी और पूछताछ शुरू की। हालांकि, इन छापों में अब तक क्या बरामद हुआ, इसकी आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है।
रायपुर से आई टीम, बस्तर में मचा हड़कंप
इस बड़ी कार्रवाई के लिए ACB और EOW की टीमें रायपुर से बस्तर पहुंची थीं। सुबह 7 बजे से शुरू हुआ यह अभियान लगातार जारी है। भ्रष्टाचार और आर्थिक अनियमितताओं के खिलाफ इस संयुक्त ऑपरेशन ने बस्तर संभाग में खलबली मचा दी है। स्थानीय प्रशासन और आम लोग इस कार्रवाई पर नजर बनाए हुए हैं। जांच टीमों के सूत्रों के अनुसार, यह कार्रवाई लंबे समय से चल रही शिकायतों और सबूतों के आधार पर की जा रही है।