Abhishek Nair: गंभीर-रोहित का जिगरी बनने वाला है KKR का हेड कोच, जल्द होगी आधिकारिक घोषणा
Abhishek Nair: मुंबई: कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने IPL 2026 के लिए अभिषेक नायर को मुख्य कोच नियुक्त करने का फैसला किया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मुंबई के पूर्व ऑलराउंडर नायर को पिछले सप्ताह इस फैसले की जानकारी दे दी गई, और जल्द ही इसकी आधिकारिक घोषणा हो सकती है। नायर का केकेआर के साथ लंबा अनुभव रहा है। वे 2024 में गौतम गंभीर के नेतृत्व में सहायक कोच के रूप में टीम के साथ थे, जब केकेआर ने आईपीएल खिताब जीता था। चंद्रकांत पंडित के फ्रेंचाइजी छोड़ने के बाद नायर को यह जिम्मेदारी सौंपी गई है।
Abhishek Nair: पिछले सीजन में केकेआर का प्रदर्शन निराशाजनक रहा, जहां 14 में से केवल 5 मैच जीतकर टीम प्लेऑफ से बाहर हो गई थी। भारतीय टीम के सहायक कोच के रूप में कार्यकाल समाप्त होने के बाद नायर केकेआर के सपोर्ट स्टाफ में लौटे। उन्होंने इस साल महिला प्रीमियर लीग में यूपी वॉरियर्स के मुख्य कोच के रूप में भी काम किया। नायर अपनी विश्लेषणात्मक सोच और खिलाड़ियों से बेहतर प्रदर्शन निकलवाने की क्षमता के लिए जाने जाते हैं। केएल राहुल जैसे खिलाड़ियों ने उनके योगदान की सराहना की है।
नवंबर में होने वाले आईपीएल 2026 मिनी ऑक्शन में नायर केकेआर की रणनीति में अहम भूमिका निभाएंगे। तीन बार की चैंपियन केकेआर इस सीजन चौथा खिताब जीतने की कोशिश करेगी।

