WCL 2025: 41 की उम्र में विदेशी पिच पर AB डिविलियर्स ने ठोका तूफानी शतक, इंग्लैंड के बेबस, 10 विकेट से जीता दक्षिण अफ्रीका

WCL 2025: लेस्टर/मुंबई: विश्व चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स (WCL) 2025 का रोमांच चरम पर है। आठवें मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका चैंपियंस ने इंग्लैंड चैंपियंस को 10 विकेट से करारी शिकस्त दी। यह मुकाबला 24 जुलाई को लेस्टर के ग्रेस रोड मैदान पर खेला गया, जहां दक्षिण अफ्रीका के कप्तान एबी डिविलियर्स ने 41 गेंदों में शानदार शतक जड़कर सभी को हैरान कर दिया। उनकी विस्फोटक बल्लेबाजी ने इंग्लैंड के गेंदबाजों को बेबस कर दिया।
दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। इंग्लैंड की टीम 20 ओवर में 6 विकेट पर 152 रन ही बना सकी। जवाब में, डिविलियर्स ने हाशिम अमला (29*) के साथ 153 रनों की अटूट साझेदारी कर 12.2 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया। डिविलियर्स ने 51 गेंदों में 116 रन बनाए, जिसमें 15 चौके और 7 छक्के शामिल थे। उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
इस जीत के साथ दक्षिण अफ्रीका तीन जीत और छह अंकों के साथ अंक तालिका में शीर्ष पर है। ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान क्रमशः तीन-तीन अंकों के साथ दूसरे और तीसरे स्थान पर हैं, जबकि भारत एक अंक के साथ छठे स्थान पर है।
41-year-old 🤝 41-ball century #WCL2025 #ABD #ABDeVilliers pic.twitter.com/fviC9HK8Tl