waqf amendment bill: जुमे की नमाज से पहले शहर-शहर पुलिस का फ्लैग मार्च, यूपी पुलिस हाई अलर्ट पर, नागपुर में भी कड़ी सुरक्षा
- Pradeep Sharma
- 04 Apr, 2025
waqf-amendment-bill-protest-up-police-alert-security-in-lucknow: वक्फ संशोधन बिल को लेकर बढ़ते विरोध के बीच उत्तर प्रदेश पुलिस अलर्ट मोड में है। जुमे की नमाज को देखते हुए लखनऊ, संभल, बहराइच, मुरादाबाद, मुजफ्फरनगर
लखनऊ। waqf-amendment-bill-protest-up-police-alert-security-in-lucknow: वक्फ संशोधन बिल को लेकर बढ़ते विरोध के बीच उत्तर प्रदेश पुलिस अलर्ट मोड में है। जुमे की नमाज को देखते हुए लखनऊ, संभल, बहराइच, मुरादाबाद, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, नोएडा जैसे संवेदनशील जिलों में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। विरोध प्रदर्शन की आशंका के चलते पुराने लखनऊ के संवेदनशील क्षेत्रों में पुलिस बल तैनात किया गया है। ड्रोन और सीसीटीवी से निगरानी की जा रही है।
waqf-amendment-bill-protest-up-police-alert-security-in-lucknow: नागपुर पुलिस ने जारी की एडवाइजरी
संसद से बिल पारित होने के बाद हिंसा की आशंका को देखते हुए नागपुर पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है, जिसमें हिंसक वीडियो सोशल मीडिया पर डालने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी गई है। यूपी पुलिस भी सोशल मीडिया पर पैनी नजर रख रही है और अफवाह फैलाने वालों पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।
waqf-amendment-bill-protest-up-police-alert-security-in-lucknow: पुलिस अधिकारियों ने चेतावनी दी है कि कानून-व्यवस्था को बिगाड़ने की कोशिश करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। लखनऊ में 61 हॉटस्पॉट चिह्नित कर उन्हें संवेदनशील जोन घोषित किया गया है। खुफिया एजेंसियों के इनपुट के आधार पर लखनऊ के कुछ इलाकों में विरोध की आशंका जताई गई है।
waqf-amendment-bill-protest-up-police-alert-security-in-lucknow: 12 गैजेटेड और 1,000 नॉन-गैजेटेड अफसरों की तैनाती
इसके चलते पुलिस ने संवेदनशील क्षेत्रों में सुरक्षा कड़ी कर दी है। अर्धसैनिक बलों और पीएसी की तैनाती की गई है। पीएसी की चार कंपनियां, एसएसबी की एक कंपनी और सभी स्थानीय थाने हाई अलर्ट पर हैं। एंटी रोमियो स्क्वायड और पिंक पेट्रोलिंग टीम भी सक्रिय हैं। इसके अलावा, 12 गैजेटेड और 1,000 नॉन-गैजेटेड अधिकारियों को कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए तैनात किया गया है।

