Breaking News
:

UP Transfer : यूपी में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 15 पीपीएस अफसरों के तबादले, देखें लिस्ट

UP Transfer

UP Transfer : लखनऊ। उत्तर प्रदेश में तबादलों का सिलसिला जारी है। आईएएस और आईपीएस अधिकारियों के फेरबदल के बाद अब योगी सरकार ने पीपीएस (प्रोविंशियल पुलिस सर्विस) अफसरों की जिम्मेदारियों में भी बड़ा बदलाव किया है। गुरुवार को 15 पीपीएस अधिकारियों को नई तैनाती दी गई है। इस प्रशासनिक कदम को कानून-व्यवस्था को और मजबूत करने की कवायद के तौर पर देखा जा रहा है।


UP Transfer : कई अफसरों को मिली अहम जिम्मेदारियां


महेश सिंह अत्रि को अपर पुलिस अधीक्षक मऊ से स्थानांतरित कर अपर पुलिस अधीक्षक पीटीएस मुरादाबाद बनाया गया है। डा. अर्चना सिंह को पीएसी मुख्यालय लखनऊ से हटाकर अपर पुलिस उपायुक्त, कमिश्नरेट कानपुर नगर के पद पर नियुक्त किया गया है। धर्मेन्द्र सचान, जो पहले मुख्य सुरक्षा अधिकारी, एयरपोर्ट लखनऊ के पद पर थे, अब अपर पुलिस अधीक्षक, पुलिस मुख्यालय लखनऊ होंगे।


UP Transfer : PAC और स्पेशल यूनिट्स में भी बदलाव


प्रमोद कुमार यादव, जो 33वीं वाहिनी पीएसी झांसी में उपसेनानायक थे, अब 36वीं वाहिनी पीएसी, वाराणसी में नई जिम्मेदारी निभाएंगे। राजेन्द्र प्रसाद यादव को सीआईडी मुख्यालय लखनऊ से हटाकर सतर्कता अधिष्ठान लखनऊ भेजा गया है। मोहिनी पाठक, U.P. 112 लखनऊ में तैनात थीं, अब पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड, लखनऊ में कार्यभार संभालेंगी। अनूप कुमार, जो पहले यातायात निदेशालय में थे, अब मऊ के अपर पुलिस अधीक्षक बनाए गए हैं।


UP Transfer : कमिश्नरेट और खुफिया तंत्र में भी बदलाव


रंजन सिंह को कमिश्नरेट वाराणसी से स्थानांतरित कर पुलिस महानिरीक्षक कार्यालय, मुख्यालय डीजीपी लखनऊ भेजा गया है। अभय कुमार मिश्र, एसएसएफ अयोध्या से सतर्कता अधिष्ठान में ट्रांसफर किए गए हैं। अशोक कुमार यादव को ईओडब्ल्यू (SIT) लखनऊ से ईओडब्ल्यू मुख्यालय, लखनऊ भेजा गया है।


UP Transfer : ग्रामीण, अभिसूचना और ज़िला स्तर पर भी फेरबदल


कृष्ण कान्त सरोज को बदायूं ग्रामीण से अभिसूचना विभाग, मेरठ में तैनात किया गया है। डा. राजीव कुमार सिंह, मेरठ खुफिया विभाग से सतर्कता अधिष्ठान में भेजे गए हैं। डा. हृदेश कठेरिया, गौतमबुद्धनगर कमिश्नरेट से बदायूं (ग्रामीण) भेजे गए हैं। राहुल मिश्रा को डीजीपी मुख्यालय लखनऊ से स्थानांतरित कर देवरिया (उत्तरी) का नया प्रभारी बनाया गया है। अरविन्द कुमार वर्मा को देवरिया से मुख्यालय पुलिस महानिरीक्षक (स्थापना) में नई भूमिका दी गई है।


UP Transfer : प्रशासनिक बदलावों से बढ़ेगी कार्यक्षमता


सरकार के इन बदलावों को प्रशासनिक सुधार और फील्ड में कार्यरत अधिकारियों की दक्षता को बेहतर तरीके से उपयोग करने की रणनीति के तौर पर देखा जा रहा है। ऐसे ट्रांसफर कानून-व्यवस्था और सार्वजनिक सुरक्षा व्यवस्था को नई मजबूती दे सकते हैं।

Popular post

Live News

Latest post

You may also like

Subscribe Here

Enter your email address to subscribe to this website and receive notifications of new posts by email.

Join Us