UP News : GST विभाग की छापेमारी, करोड़ों की टैक्स चोरी की शिकायत पर घर-दुकान-कारखाने में दी दबिश

UP News : जालौन। जालौन जिले के सर्राफा बाजार में हड़कंप मच गया है, जब जीएसटी विभाग ने कान्हा ज्वेलर्स पर बड़ी कार्रवाई की। झांसी से पहुंची आधा दर्जन विशेष टीमें ने ज्वेलर्स के मालिक के घर, प्रतिष्ठान और कारखाने पर एक साथ छापेमारी की। यह कार्रवाई करोड़ों रुपये के राजस्व चोरी की शिकायत पर आधारित है, जिससे स्थानीय व्यापारियों में दहशत फैल गई है।
UP News : जानकारी के अनुसार, जीएसटी विभाग को कान्हा ज्वेलर्स के खिलाफ टैक्स चोरी और फर्जी बिलिंग की गंभीर शिकायतें मिली थीं। इसके मद्देनजर बुधवार को झांसी जीएसटी कार्यालय की छह टीमों ने सुबह-सुबह जालौन पहुंचकर ज्वेलर्स के मुख्यालय, आवास और उत्पादन इकाई पर दबिश दी। टीमों ने दस्तावेजों की जांच की, स्टॉक का सत्यापन किया और संदिग्ध सामग्री जब्त करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
UP News : प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, छापेमारी के दौरान ज्वेलर्स के कर्मचारियों और मालिक को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया। सर्राफा बाजार में अन्य दुकानदारों में भी अफरा-तफरी मच गई, क्योंकि सभी को आशंका है कि यह छापेमारी व्यापक हो सकती है। विभागीय अधिकारियों ने बताया कि प्रारंभिक जांच में कई अनियमितताएं सामने आई हैं, जिनकी पड़ताल की जा रही है।